'कबीर सिंह' : फिल्म को मिली शानदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 June 2019 11:05:00

'कबीर सिंह' : फिल्म को मिली शानदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की जिस हिसाब से एडवांस बुकिंग हुई है उससे इस बात को बल मिल गया था कि इस फिल्म को शानदार ओपनिंग मिलने वाली है और ऐसा ही हुआ। 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' ने रिलीज होते ही बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' ने पहले ही दिन 20 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। हिंदी में बनी इस फिल्म को भी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandip Reddy Vanga) ने ही निर्देशित किया है।

shahid kapoor,kabir singh,kiara advani,kabir singh box office,kabir singh box office report,shahid kapoor news,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,अर्जुन रेड्डी,कबीर सिंह की पहले दिन की कमाई

बता दे, फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं, जो प्यार में असफल होने पर शराबी बन जाता है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जिज्ञासा उत्पन्न कर दी थी और गानों ने इसे और भी बढ़ाने का काम किया है।

shahid kapoor,kabir singh,kiara advani,kabir singh box office,kabir singh box office report,shahid kapoor news,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,अर्जुन रेड्डी,कबीर सिंह की पहले दिन की कमाई

‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के करियर में गेम चेंजर साबित हो सकती है। ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ-साथ किआरा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आ रही हैं। किआरा एक सीधी-साधी लडक़ी बनी हैं, जो बहुत ही सादगी में रहना पसंद करती है। शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन के दौरान किआरा के बारे में बात की थी और बताया था किए यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इस किरदार के लिए किआरा ने खुद को एक कलाकार के तौर पर चैलेंज किया है और दर्शकों को उनकी अदाकारी पसंद आएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com