वर्ष 2019 पहली 6 माही की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म होगी ‘कबीर सिंह’, इसी सप्ताह टूटेगा ‘उरी’ का रिकॉर्ड
By: Geeta Fri, 05 July 2019 6:17:59
ऐसा तो शायद ही किसी ने सोचा होगा। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh Box Office)’ सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को बॉक्स ऑफिस के मामले में पटखनी दे देगी। खुद शाहिद कपूर भी इस बात से हैरान होंगे। शाहिद कपूर की फिल्म ने रिलीज के दिन जहां महज 20 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस से शानदार 42 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। इसी के साथ सलमान खान की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ बॉलीवुड के भाईजान की पहली हाईएस्ट ओपनर भी साबित हो गई थी। हालांकि सलमान खान की फिल्म ऐसे वक्त पर रिलीज हुई थी जब देश में साल 2019 वल्र्ड कप मैच का खुमार चरम सीमा पर था और इसका आंशिक असर फिल्म के कारोबार पर पड़ा था।
वहीं, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म का क्रेज दर्शकों पर इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद चढ़ा था। लेकिन इसके बावजूद शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने ‘भारत’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ ने जहां ‘भारत’ की तुलना में एक दिन पहले ही 200 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री मार ली तो वहीं, चौदहवें दिन इस फिल्म ने ‘भारत’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
शाहिद-कियारा स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने चौदहवें दिन 213 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि सलमान खान की फिल्म ने महज 210 करोड़ रुपये की कमाई की है। इतना ही नहीं, फिल्म अभी भी मजबूती से सिनेमाघर पर टिकी हुई है और यह फिल्म साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनने की राह पर है। ‘कबीर सिंह’ का अगला लक्ष्य विक्की कौशल की उरी है जिसे वह आसानी से इसी सप्ताह में पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी।