गुरुवार को ‘भारत’ को पीछे छोड़ेगी ‘कबीर सिंह’, अगली नजर 'उरी' पर

By: Geeta Wed, 03 July 2019 6:52:55

गुरुवार को ‘भारत’ को पीछे छोड़ेगी ‘कबीर सिंह’, अगली नजर 'उरी' पर

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ तमाम आलोचनाओं और विरोधाभासों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अभी भी सुपरफास्ट ट्रेन की तरह दौड़ रही है। बीते सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.07 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 200 करोड़ी क्लब में शामिल करवाने की कवायद तेज कर दी है। मंगलवार को इस फिल्म ने 8.31 करोड़ का कारोबार किया है। अनुमान नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि यह फिल्म बुधवार 3 जुलाई 2019 को 200 करोड़ी हो जाएगी। यह शाहिद कपूर के 16 साल लम्बे करिअर की पहली ऐसी सोलो लीड फिल्म होगी जो इस मुकाम पर पहुँचेगी। हालांकि गत वर्ष उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ी ‘पद्मावत’ दी है लेकिन यह उनसे ज्यादा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म मानी जाती है।

shahid kapoor,kabir singh,kabir singh 200 crore,kabir singh box office report,kabir singh box office collection,bharat,bharat box office,Salman Khan,uri,vicky kaushal,ranveer singh,deepika padukone,entertainment,bolywood ,कबीर सिंह,शाहिद कपूर,कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस,भारत,सलमान खान,उरी,विक्की कौशल,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण

बुधवार को 200 करोड़ी होने के बाद यह फिल्म गुरुवार को अर्थात् अपने प्रदर्शन के 14वें दिन सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत (Bharat)’ को पीछे छोडऩे में कामयाब हो जाएगी। उम्मीद है कि यह फिल्म बुधवार और गुरुवार को मिलाकर लगभग 13 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी और इसके साथ ही वह सलमान खान की ‘भारत’ के 210.68 करोड़ के कारोबार को पार कर जाएगी। इसके बाद इसकी नजर विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ पर होगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 247 करोड़ का कारोबार किया है।

shahid kapoor,kabir singh,kabir singh 200 crore,kabir singh box office report,kabir singh box office collection,bharat,bharat box office,Salman Khan,uri,vicky kaushal,ranveer singh,deepika padukone,entertainment,bolywood ,कबीर सिंह,शाहिद कपूर,कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस,भारत,सलमान खान,उरी,विक्की कौशल,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण

‘कबीर सिंह’ को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ तक पहुंचने के लिए एक सप्ताह का समय लगेगा, क्योंकि आगामी 5 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की 3 और हॉलीवुड की 2 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इनमें मार्वल स्टूडियो की बहुप्रतीक्षित और चर्चित स्पाइडरमैन भी शामिल है, जिसे लेकर दर्शकों में बज बना हुआ है। ऐसे में कबीर सिंह के कारोबार पर असर पड़ेगा। फिर भी उम्मीद है ‘कबीर सिंह’ अपने 3रे सप्ताह में विक्की कौशल की फिल्म को पीछे छोड़ देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com