‘कबीर सिंह’ की सफलता से सातवें आसमान पर शाहिद, लिया यह बड़ा फैसला

By: Geeta Mon, 01 July 2019 12:52:59

‘कबीर सिंह’ की सफलता से सातवें आसमान पर शाहिद, लिया यह बड़ा फैसला

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की अप्रत्याशित सफलता ने जहाँ बॉलीवुड को हैरान कर दिया है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म की सफलता ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के करिअर के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के पास फिल्मों की भरमार होने लगी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दो फिल्मों को साइन किया है जिनमें एक फिल्म बॉयोपिक है और दूसरी गत अप्रैल माह में प्रदर्शित हुई तेलुगू सुपर हिट फिल्म ‘जर्सी’ है, जिसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं।

shahid kapoor,kabir singh,kabir singh 200 crore,kabir singh 250 crore,kabir singh box office,kabir singh box office collection,bollywood box office report,box office report,entertainment,bollywood ,कबीर सिंह,शाहिद कपूर,कबीर सिंह 250 करोड़,कबीर सिंह 200 करोड़

कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद (Shahid Kapoor) ने अपने मेहनताने में भी बढ़ोतरी कर दी है। बतौर सोलो लीड यह फिल्म शाहिद कपूर के करिअर की सबसे बड़ी फिल्म है। इससे पहले उनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा कारोबार नहीं किया है। इसकी सफलता को देखते हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी फीस बढ़ा ली है। अब वे निर्माताओं से अपना मार्केट प्राइस मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने डबल फिगर में अपना प्राइस बढ़ाने का फैसला लिया है।

फिल्म हिट होते ही सितारे बढ़ाते हैं फीस

यह पहली बार नहीं है कि जब किसी सितारे ने अपनी फिल्म हिट होते ही अपनी फीस में बढ़ोतरी की है। इससे पहले भी सितारे ऐसा ही करते रहे हैं। बॉलीवुड में जैसे ही किसी अभिनेता की फिल्म हिट होती है तो वह उसका सबसे सही समय होता है। ऐसे वक्त में अभिनेता के पास मार्केट प्राइस बढ़ाने का मौका होता है। सभी सितारे ऐसा करते हैं और निर्माता भी इसके लिए पहले से ही तैयार रहते हैं। इसी बीच चर्चा है कि शाहिद ने अपने अगले प्रोजेक्ट बॉक्सर डिंग्को सिंह बायोपिक की तैयारी शुरू कर दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com