शाहिद कपूर के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘कबीर सिंह’, ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ा
By: Geeta Sat, 22 June 2019 11:31:08
शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को प्रदर्शित हो चुकी है। दो दिन से इस फिल्म को दर्शकों व समीक्षकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस फिल्म के लिए यूथ का क्रेज देखा जा सकता है। शुक्र्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.21 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी लेकिन इतना ज्यादा करेगी यह अनुमान नहीं लगाया जा सका था।
#KabirSingh is terrific on Day 1... Emerges Shahid Kapoor’s biggest opener [surpasses *Day 1* biz of #Padmaavat: ₹ 19 cr]... Biggest *non-holiday* opening day of 2019 [surpasses #TotalDhamaal: ₹ 16.50 cr]... Is a craze amongst the youth... Fri ₹ 20.21 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2019
पिछले 15 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय यह शाहिद कपूर की पहली फिल्म है जिसकी ओपनिंग इतनी शानदार रही है। इससे पहले शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म ‘पद्मावत’ थी जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी, हालांकि यह शाहिद की सोलो हीरो वाली फिल्म नहीं थी।
Top 5 *Day 1* biz... 2019 releases...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2019
1. #Bharat ₹ 42.30 cr [Wed]
2. #Kalank ₹ 21.60 cr [Wed]
3. #Kesari ₹ 21.06 cr [Thu]
4. #KabirSingh ₹ 20.21 cr [Fri]
5. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu]
NOTE: #KabirSingh is the *only* film in this list to have the traditional Friday release.
सोलो हीरो के तौर पर ‘कबीर सिंह’ से पहले ‘शानदार’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। गौरतलब है कि कबीर सिंह तेलुगू की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। उस हिसाब से इसका रीमेक बड़ी सफलता प्राप्त करने जा रहा है।