वर्ष की 4थी बड़ी ओपनर बनी ‘कबीर सिंह’, लेकिन इन दो फिल्मों से रही पीछे

By: Geeta Sun, 23 June 2019 10:40:58

वर्ष की 4थी बड़ी ओपनर बनी ‘कबीर सिंह’, लेकिन इन दो फिल्मों से रही पीछे

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ 21 जून को प्रदर्शित हो चुकी है। दो दिन से इस फिल्म को दर्शकों व समीक्षकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस फिल्म के लिए यूथ का क्रेज देखा जा सकता है। शुक्र्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.21 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी लेकिन इतना ज्यादा करेगी यह अनुमान नहीं लगाया जा सका था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20.21 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ ओपनर वाली फिल्मों की सूची में 4था स्थान हासिल कर लिया है। पिछले 15 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय यह शाहिद कपूर की पहली फिल्म है जिसकी ओपनिंग इतनी शानदार रही है। इससे पहले शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म ‘पद्मावत’ थी जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी, हालांकि यह शाहिद की सोलो हीरो वाली फिल्म नहीं थी।

shahid kapoor,kabir singh,kabir singh box office,kabir singh box office report,kabir singh box office collection,kiara advani,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस

इससे पहले सलमान खान की ‘भारत’ पहले दिन 42.30 करोड़ का कारोबार करते हुए इस वर्ष की टॉप 5 फिल्मों में पहले पायदान पर है। आइए डालते हैं एक नजर इस वर्ष की 5 बड़ी ओपनर फिल्मों पर—

1. भारत 42.30 करोड़ (बुधवार को प्रदर्शित हुई)
2. कलंक 21.60 करोड़ (बुधवार)
3. केसरी 21.06 करोड़ (गुरुवार)
4. कबीर सिंह 20.21 करोड़ (शुक्रवार)
5. गली बॉय 19.40 करोड़ (गुरुवार)

shahid kapoor,kabir singh,kabir singh box office,kabir singh box office report,kabir singh box office collection,kiara advani,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस

इन 5 बड़ी ओपनर फिल्मों में कबीर सिंह एक मात्र ऐसी फिल्म है जो किसी त्यौहार के मौके पर प्रदर्शित नहीं हुई है। यह आम सामान्य फिल्मों की तरह शुक्रवार को प्रदर्शित हुई और इसने इतनी बड़ी ओपनिंग ली। सोलो हीरो के तौर पर ‘कबीर सिंह’ से पहले ‘शानदार’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। गौरतलब है कि कबीर सिंह तेलुगू की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। उस हिसाब से इसका रीमेक बड़ी सफलता प्राप्त करने जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com