सारा को मेरे साथ काम करने के लिए कई फिल्मों को छोडऩा पड़ता: सैफ अली खान
By: Geeta Thu, 11 Apr 2019 4:08:37
कुछ माह पहले चर्चा थी कि सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म 'जवानी जानेमन' में अपनी बेटी सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। पर ऐसा हुआ नहीं और ऐन वक्त पर सारा अली खान ने इसमें काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद फिल्म में पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला को कास्ट किया गया। अब यह उनकी डेब्यू फिल्म है।
'जवानी जानेमन' को अचानक सारा अली खान ने क्यों छोड़ दिया इस बारे में अब जाकर सैफ अली खान ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने मीडिया से कहा, आलिया फर्नीचरवाला इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट है। मैं सारा के साथ भी काम करना पसन्द करूंगा लेकिन हम इस प्रोजेक्ट के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे, जिसने फिल्मों में काम न किया हो। अगर हम सारा को इसके लिए साइन करते तो उसे वो सारी फिल्में छोडऩी पड़ती जो वो कर रही हैं। मेरे अनुसार सारा जो काम कर रही है, वो उसके लिए एकदम सही है और उसका कैरिअर अच्छा चल रहा है।
जवानी जानेमन की टीम अभी फिल्म की कहानी पर काम कर रही है। यह एक मॉर्डन एज फिल्म होगी, जिसके साथ दर्शक पूरी तरह से कनेक्ट कर पाएंगे।