‘मलाल’ भंसाली की नई प्रेम कहानी, अब होगा एकल प्रदर्शन, टकराव टला

By: Geeta Tue, 21 May 2019 00:00:29

‘मलाल’ भंसाली की नई प्रेम कहानी, अब होगा एकल प्रदर्शन, टकराव टला

कुछ माह पूर्व बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि संजय लीला भंसाली अपने बैनर तले नए सितारों को पेश करने जा रहे हैं। लेकिन वे किन नए सितारों को पेश करेंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आ पा रही थी। कुछ दिन पूर्व मीडिया में समाचार आए थे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म से जावेद जाफरी के बेटे मीजान और उनकी भांजी शर्लिन सहगल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘मलाल’ है। इसका ट्रेलर जारी हो चुका है और यह आगामी 28 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। पहले इस फिल्म का टकराव करण जौहर की फिल्म ‘ड्राइव’ से होने जा रहा था लेकिन अब यह टकराव टल गया है। करण जौहर ने अपनी फिल्म को पोस्टपोन कर दिया है। अब ‘ड्राइव’ कब प्रदर्शित होगी कहा नहीं जा सकता। इस सेंसेशनल लव स्टोरी के ट्रेलर ने दर्शकों का एक बार में ही दिल जीत लिया है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। ट्रेलर से साफ है कि ‘मलाल’ में दर्शकों को मस्ती भी देखने को मिलेगी, रोमांस भी और ट्रैजडी भी। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री के अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है। फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है।

sanjay leela bhansali,malaal,malaal release date,malaal movie,entertainment,bollywood ,संजय लीला भंसाली,मलाल,मलाल रिलीज़ डेट,बॉलीवुड  खबरे हिंदी में

पिछले दो वर्षों से अपने प्रदर्शन की राह देख रही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘ड्राइव’ कब प्रदर्शित होगी कुछ नहीं कहा जा सकता है। यह फिल्म गत वर्ष प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन री शूट और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क की वजह से इसकी प्रदर्शन तिथि को दो बार बदला गया। यह पहले 28 जून को प्रदर्शित होने जा रही थी लेकिन इसके वीएफएक्स के वर्क के पूरा न होने के कारण अब इसे बाद में प्रदर्शित किया जाएगा।

बात करें सुशांत सिंह राजपूत की तो वे इन दिनों अपनी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। उनकी इस वर्ष सोन चिडिय़ा का प्रदर्शन हुआ था जो बुरी तरह से असफल हो गई है। उनकी इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया था जो उनके साथ इससे पहले ‘केदारनाथ’ बना चुके हैं और जिनकी इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com