Biopic : अब बनेगी सानिया मिर्जा की बॉयोपिक, स्वयं ने की घोषणा

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 1:08:34

Biopic : अब बनेगी सानिया मिर्जा की बॉयोपिक, स्वयं ने की घोषणा

बॉलीवुड में खिलाडिय़ों के ऊपर कई बॉयोपिक बन चुकी हैं और कुछ का निर्माण जारी है। इस सूची में अब भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza Biopic) का नाम भी जुड़ गया है। आने वाले समय में दर्शकों को सानिया मिर्जा की बॉयोपिक (Sania Mirza Biopic) देखने को मिलेगी। इस बात की घोषणा किसी और ने नहीं अपितु स्वयं सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने की है। शुक्रवार 8 फरवरी को उन्होंने ऐलान किया कि फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला उनकी जिन्दगी को परदे पर उतारेंगे।

sania mirza,sania mirza biopic,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,सानिया मिर्जा,सानिया मिर्जा बायोपिक,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा है कि उन्होंने इस बॉयोपिक के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस पर पहले ही काम शुरू हो चुका है। इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी। करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। मैं इसका इंतजार कर रही हूँ। फिल्म के शुरूआती दौर का काम शुरू हो चुका है।

sania mirza,sania mirza biopic,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,सानिया मिर्जा,सानिया मिर्जा बायोपिक,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अपने बयान में उन्होंने आगे कहा है कि यह सब आपसी समझदारी से हो रहा है। यह मेरी कहानी है इसमें मेरा सुझाव अहम होगा। हमारी बातचीत काफी शुरूआती दौर में है इसलिए शुक्रवार को सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बारे में बाद में फैसला होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com