सलमान को पसन्द नहीं आई ‘टाइम टू डांस’, री शूट होगी फिल्म, बदलेगा निर्देशक
By: Geeta Wed, 22 May 2019 5:44:25
हिन्दी फिल्मों में कैटरीना कैफ के करिअर को ऊँचाईयों पर पहुंचाने में सलमान खान कितना बड़ा हाथ रहा है यह सभी जानते हैं। अपने बैनर तले कई सितारों को लांच कर चुके सलमान खान इन दिनों कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल की डेब्यू फिल्म पर अपनी नजर रखे हुए हैं। इस फिल्म के जरिये इजाबेल सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं ‘टाइम टू डांस’ नामक फिल्म का निर्माण रेमो डिसूजा कर रहे हैं और इसका निर्देशन स्टेनली डिकोस्टा।
हाल ही में सलमान खान ने इस फिल्म के रश प्रिंट को देखा जिसे देखने के बाद वे पूरी तरह से असन्तुष्ट हो गए हैं। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से इस फिल्म के बहुत बड़े हिस्से को रीशूट करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही निर्देशन की कमान भी अब स्टेनली डिकोस्टा के हाथों से लेकर विनय और राधिका सप्रू को सौंपी जा रही है।
कहा जा रहा है कि जिस तरह से फिल्म की कहानी कही गई है सलमान को वह पसंद नहीं आई और अब इसलिए इस फिल्म से निर्देशक विनय और राधिका सप्रू भी जुडऩे जा रहे हैं।