सलमान बोले : ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ नहीं मालूम

By: Geeta Wed, 29 May 2019 3:09:08

सलमान बोले : ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ नहीं मालूम

अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में जुटे सलमान खान इस बार मीडिया से बहुत खुलकर बातचीत कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार मीडिया के सम्पर्क में होने और कई अनचाहे सवालों के होते हुए भी वे न तो किसी मीडियाकर्मी पर नाराज हो रहे हैं ना ही किसी प्रकार की अभद्रता कर रहे हैं। वे मीडिया पर्सन्स से खुशमिजाज अंदाज में मिल रहे हैं और अपने बारे में उड़ रही कई अफवाहों का भी शालीन तरीके से जवाब दे रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही खबरें आई थीं कि सलमान खान इसी माह प्रदर्शित हुई साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘महर्षि’ का हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस पर सलमान खान की प्रतिक्रिया सामने आ गयी है। सलमान खान ने अपने एक साक्षात्कार में ‘महर्षि’ का हिन्दी रीमेक बनाने की खबर को गलत बताया है।

Salman Khan,bharat,katrina kaif,bharat promotion,salman khan new movie,kattappa,bahubali,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,कैटरिना कैफ,बाहुबली,कटप्पा,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

सलमान ने कहा कि ‘मैंने तो अभी तक फिल्म महर्षि देखी तक नहीं है। वैसे भी महेश बाबू की ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, इसलिए इसका हिन्दी रीमेक बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।’ साक्षात्कार में साउथ इंडियन फिल्मों के प्रति अपने प्यार के बारे में भी बताते हुए कहा कि मैंने हाल ही में साउथ की फिल्म ‘तकदीर’ देखी। जब सलमान से साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कंक्लूजऩ’ को देखने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैने फिल्म पहला पार्ट तो देखा है, लेकिन दूसरा पार्ट अब तक नहीं देख पाए हैं। सलमान ने सवाल का जवाब बेहद मज़ेदार तरीके से दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी नहीं पता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर अहम् भूमिकाओं में हैं, वहीं तब्बू ने फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई है। यह फिल्म 2014 में प्रदर्शित हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com