सलमान ने जारी किया अपनी निर्मित फिल्म ‘नोटबुक’ का पोस्टर, नजर आए दो नए सितारे

By: Geeta Thu, 14 Feb 2019 5:00:32

सलमान ने जारी किया अपनी निर्मित फिल्म ‘नोटबुक’ का पोस्टर, नजर आए दो नए सितारे

बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) को अब दबंग खान के साथ ही गॉड फादर के रूप में भी जाना जाता है। सलमान खान (Salman Khan) अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत नए सितारों को मौका देते रहते हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi), अथिया शेट्टी (Aathiya Shetty), डेजी शाह, पुलकित सम्राट आदि को बॉलीवुड से परिचित कराया है।

सलमान खान (Salman Khan) ने अभी कुछ घंटे पहले अपने होम प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) की अगली फिल्म का पोस्टर जारी किया है जिसमें दो और नए सितारे नजर आ रहे हैं। यह दो सितारे हैं जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl)। इनमें से प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी और समर्थ अदाकारा नूतन की पोती हैं। मोहनीश बहल से सलमान खान (Salman Khan) के बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं। वहीं दूसरी ओर जहीर इकबाल नामक युवा सलमान खान (Salman Khan) के बचपन के मित्र का बेटा है। जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को सलमान खान ने अपनी फिल्म के जरिये बॉलीवुड में उतारने से पहले बाकायदा उन्हें अभिनय का प्रशिक्षण दिलवाया है।

सलमान खान ने फिल्म ‘नोटबुक’ का पहला पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, ‘‘बिना मिले प्यार हो सकता है. . .! एक अलग तरह की कहानी लेकर आ रहे हैं जहीर इकबाल और प्रनूतन. . . .फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है। फिल्म का ट्रेलर रविवार 17 फरवरी के दिन जारी होगा।’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com