मुश्किलों में ‘भारत’, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

By: Geeta Fri, 31 May 2019 1:25:07

मुश्किलों में ‘भारत’, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

सलमान खान (Salman Khan) की 5 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘भारत (Bharat)’ अपने प्रदर्शन से 5 दिन पहले मुश्किलों में पड़ गई है। इस फिल्म के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि फिल्म के नाम से लोगों की भावनाएँ आहत हो रही हैं। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए। याचिकाकर्ता का कहना है कि सलमान की फिल्म का नाम सेक्शन 3 (प्रतीक और नाम के अनुचित उपयोग की रोकथाम अधिनियम) का उल्लंघन है। इस अधिनियम के अनुसार ‘भारत’ शब्द का उपयोग प्रोफेशनल और कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है।

एक और रिपोर्ट की मानें तो याचिकाकर्ता यह भी चाहता है कि फिल्म में उस संवाद को भी हटाया जाए जिसमें सलमान खान अपने नाम की तुलना देश से करते हैं। यह संवाद फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिला था। याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Salman Khan,bharat,delhi high court,katrina kaif,bharat in trouble,salman khan new movie,bharat news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,दिल्ली हाई कोर्ट,कैटरिना कैफ

गौरतलब है कि इन दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माय फादर’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान को पहली बार बूढ़ा दिखाया जाएगा। फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स ने भी काम किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com