यूट्यूब पर छाया ‘मीठी-मीठी चाशनी’, उम्मीदों से बढक़र दर्शकों को आया पसन्द, सलमान-कैटरीना कमाल की है केमिस्ट्री
By: Geeta Thu, 02 May 2019 11:43:59
सलमान खान की इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म ‘भारत’ का दूसरा गीत ‘इश्के दी चाशनी ओ मीठी मीठी चाशनी’ कल जारी किया गया था। इस गीत ने जारी होने के 24 घंटे में यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इसे अब तक 12,693,598 बार देखा जा चुका है। इसने इस मामले में गत 24 अप्रैल को जारी किए गए पहले गीत को पीछे छोड़ दिया है। उसे अब तक यूट्यूब पर 3,85,80,823 बार ही देखा गया है। जिस तरह से यह गीत दर्शकों को अपनी ओर खिंच रहा है उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है यह गीत हिट नंबर्स में शामिल होगा। इस गीत को संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने और गाया है अभिजीत श्रीवास्तव ने। गीत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, जिसमें दोनों के बीच रोमांस को बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है।
यकीनन यह गीत कैटरीना और सलमान के बीच फिल्माए गए सबसे खूबसूरत और रोमांटिक गानों में से एक है, जिसमें प्रशंसकों के लिए मिठास नजर आ रही है। इससे पहले मंगलवार को सलमान खान ने इस गाने का कुछ सेकंड का टीजर जारी किया था, जिसके बाद से ही दर्शक इस गीत को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। सलमान खान ने ट्विटर पर इस गाने का लिंक शेयर किया है और इस गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा था, ‘इस ईद...इश्क मीठा है। चाशनी का टीजर जारी।’ इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और इसके पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ‘भारत’ इस साल ईद के मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसमें सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्राोवर भी अहम किरदारों में दिखेंगे।