परदे पर उतरेगा ‘टाइगर जिंदा है’, नजर नहीं आएंगे सलमान खान

By: Geeta Thu, 07 Feb 2019 3:28:55

परदे पर उतरेगा ‘टाइगर जिंदा है’, नजर नहीं आएंगे सलमान खान

पिछले कुछ समय से दक्षिण भारत में हिन्दी फिल्मों के रीमेक का सिलसिला शुरू हुआ है। हिन्दी फिल्मों के दिग्गज निर्माताओं में शुमार रहे बोनी कपूर इन दिनों अपनी पत्नी स्वर्गीय श्रीदेवी की इच्छा पूरी करते हुए शूजित सरकार की फिल्म ‘पिंक’ को तमिल भाषा में रीमेक कर रहे हैं, जिसमें तमिल सिनेमा के सुपर सितारे अजीत काम कर रहे हैं। श्रीदेवी के साथ अजीत इंगलिश विंगलिश में नजर आए थे, तभी से वे चाहती थी कि अजीत उनके पति के बैनर की फिल्म में काम करें।

Salman Khan,tiger zinda hai,katrina kaif,tiger zinda in telugu,bollywood,bollywood news ,सलमान खान,टाइगर जिंदा है,कैटरिना कैफ,टाइगर जिंदा है तेलुगु,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे

इसके साथ ही इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को पिछले दिनों निर्माताओं ने तमिल-तेलुगु में रीमेक करने की जानकारी दी थी। बताया गया था कि इस फिल्म की विराट सफलता को देखते हुए दक्षिण के कई नामी निर्माताओं द्वारा इसके रीमेक अधिकार खरीदने की होड़ चल रही है। शीघ्र ही इस फिल्म के भी तमिल या तेलुगु में बनने की सूचना जारी होगी।

Salman Khan,tiger zinda hai,katrina kaif,tiger zinda in telugu,bollywood,bollywood news ,सलमान खान,टाइगर जिंदा है,कैटरिना कैफ,टाइगर जिंदा है तेलुगु,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे

दक्षिण भारत में हिन्दी फिल्मों के रीमेक में अब सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का नाम भी शामिल हो गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को तेलुगु भाषा में बनाने की तैयारी की जा रही है। तेलुगु में बनने वाली टाइगर जिंदा है के लिए अभिनेता गोपीचंद को साइन किया गया है। वे इस फिल्म में ‘टाइगर’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं कैटरीना कैफ के किरदार के लिए तमन्ना भाटिया के नाम की चर्चा चल रही है। तेलुगु फिल्मों के सितारे गोपीचंद का करियर इन दिनों डांवाडोल चल रहा है। उनकी पिछली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पायी है। असफलता के दौर मे उन्हें एक अदद हिट फिल्म की जरूरत है जो ‘टाइगर जिंदा है’ पूरी कर सकती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com