‘भारत’ के ट्रेलर से गायब हैं तब्बू, उनके किरदार से कहानी में आएगा ट्विस्ट
By: Geeta Tue, 23 Apr 2019 3:32:39
सलमान खान की आगामी ईद 5 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘भारत’ का टे्रलर कल जारी किया गया था। इसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है और अब तक यूट्यूब पर इसे 1,84,19,065 बार देखा जा चुका है। इस ट्रेलर में कमोबेश फिल्म के सभी प्रमुख सितारों सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही की झलक मिलती है नहीं दिखती हैं तो सिर्फ तब्बू। भारत के जारी इस ट्रेलर में तब्बू को कहीं शामिल नहीं किया गया है। दर्शकों में इस बात को लेकर जिज्ञासा पैदा हो गई है कि आखिर क्या सोचकर तब्बू को इसमें शामिल नहीं किया गया।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार तब्बू का इस फिल्म में काफी महत्त्वपूर्ण रोल है और उनके किरदार से ही फिल्म की पूरी कहानी में ट्विस्ट आता है। बताया जा रहा है कि सलमान के किरदार में तब्बू की एंट्री होते ही पूरी कहानी पलट जाती है। शायद इसीलिए तब्बू के किरदार को छुपा कर रखा जा रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर फिल्म में तब्बू का किरदार कैसा है।