‘भारत’ का नया गीत ‘जिंदा हूं मैं तुझमें, तुझमें रहूँगा जिंदा’ जारी, मूल रूप से गीत नहीं कविता है

By: Geeta Sat, 18 May 2019 1:39:54

‘भारत’ का नया गीत ‘जिंदा हूं मैं तुझमें, तुझमें रहूँगा जिंदा’ जारी, मूल रूप से गीत नहीं कविता है

सलमान खान (Salman Khan) ने गुरुवार को अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के नए गीत ‘जिंदा हूँ मैं तुझमें’ को जारी करने से पूर्व एक नया पोस्टर जारी किया था जिसमें इस गीत के शुक्रवार को जारी होने की घोषणा की गई थी। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी कर जिंदा सॉन्ग को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा था, ‘जिंदा हूं मैं तुझमें, तुझमें रहूंगा जिंदा’। कल भारत का यह चौथा गीत जारी कर दिया गया है। गाना पूरी तरह से देशभक्ति से लबरेज है और इसके बोल है ‘जिंदा हू मैं’ हैं। जारी किए गए गीत में सलमान खान अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। यह गीत मूल रूप से बैकग्राउण्ड में बजता है। गीत में सलमान कभी नेवी ऑफिसर तो कभी माइन्स के अंदर काम करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सलमान स्ट्रीट पर गुंडों की पिटाई करते दिख रहे हैं। गीत में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की भी झलक देखने को मिलती है। गाने में में सलमान पांचों लुक नजर आ रहे हैं। इस गीत को संगीतकार गायक विशाल ददलानी ने गाया है और इसको लिखा है निर्देशक अली अब्बास जफर ने ।

Salman Khan,katrina kaif,bharat,salman khan new movie,katrina kaif new movie,bharat new song,bharat new song zinda hu main release,entertainment,bollywood ,सलमान खान,कैटरिना कैफ,भारत,भारत नया गाना जिंदा हूँ मैं तुझमे रिलीज,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इस गीत को लेकर मुम्बई मिरर से बातचीत करते हुए अली अब्बास जफर ने कहा कि यह वास्तव में एक कविता है जिसे मैंने फिल्म की स्क्रिप्टिंग के दौरान लिखा था। इस फिल्म का एक ही मैसेज है कि विश्वास और आस्था आपको जीने में मदद करता है। गौरतलब है कि ‘भारत’ दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसमें सलमान 18 से 70 वर्ष तक के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म में उनके किरदार का नाम भारत है। इसमें सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वहीं साथ में एक दृश्य में तब्बू भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार ने किया है। अतुल इससे पहले सलमान खान को लेकर ‘बॉडीगार्ड’ का निर्माण कर चुके हैं। अपने समय में उन्होंने सलमान खान के साथ ‘औजार’ नामक फिल्म में भी अभिनय किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com