सलमान ने जारी किया ‘भारत’ का मोशन पोस्टर, फिल्म को लेकर बढ़ रही है उत्सुकता

By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 2:04:42

सलमान ने जारी किया ‘भारत’ का मोशन पोस्टर, फिल्म को लेकर बढ़ रही है उत्सुकता

सलमान खान इन दिनों अपनी ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘भारत’ को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने में लगे हैं। पिछले 5 दिनों से लगातार एक-एक करके उन्होंने पोस्टर जारी किए और आज 6ठे दिन उन्होंने ‘भारत’ का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। 24 अप्रैल को सलमान खान भव्य समारोह के जरिये इस फिल्म का ट्रेलर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘भारत’ के ट्रेलर को हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एवेंजर्स एंड गेम’ के साथ जोड़ा जाएगा। यह फिल्म आगामी 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सलमान खान ने जो मोशन पोस्टर जारी किया है उसमें उनके कई लुक दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है—देखिये भारत का सफर इस ईद पर। मोशन पोस्टर में सलमान खान ने अपने किरदार ‘भारत’ के सफर की एक झलक दिखाई है। इन झलकियों में 1964 से लेकर 2010 तक उनकी उम्र के पड़ाव को दिखाया गया है।

गौरतलब है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘भारत’ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद एक बार फिर से दर्शकों को सलमान और कैटरीना कैफ की बेहतरीन कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में इन दोनों के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर और सोनाली कुलकर्णी नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com