‘इंशाअल्लाह’ : आलिया के सामने मेरी प्रतिभा कुछ भी नहीं: सलमान खान

By: Geeta Wed, 22 May 2019 3:55:52

‘इंशाअल्लाह’ : आलिया के सामने मेरी प्रतिभा कुछ भी नहीं: सलमान खान

बीस वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद संजय लीला भंसाली सलमान खान को लेकर ‘इंशाअल्लाह’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। आलिया उम्र में सलमान खान से 27 साल छोटी हैं लेकिन फिल्म का कथानक ऐसा है जो उम्र को नहीं देख रहा है। दर्शक परदे पर सलमान खान और आलिया की केमिसट्री को देखने के लिए बेसब्र हो रहा है। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में सलमान खान ने आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर बात की। यहां उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ की।

Salman Khan,alia bhatt,inshallah,salman khan new movie,sanjay leela bhansali,alia bhatt new movie,ranbir kapoor,entertainment,bollywood ,इंशाअल्लाह,सलमान खान,आलिया भट्ट,संजय लीला भंसाली,भारत,कैटरिना कैफ,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

मुंबई मिरर के साथ बातचीत में सलमान ने आलिया के बारे में कहा, ‘देखिए, वह कहां से कहां आ गई हैं। इस बात का क्रेडिट कोई और नहीं ले सकता है। अगर कोई कहे कि आलिया को मैंने बनाया है तो यह झूठ है। आलिया ने अपना टैलंट खुद चमकाया है।’ आलिया के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा कि आलिया टैलंट की गोदाम है जबकि उनके पास कोई टैलंट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘टैलंट की गोदाम और टैलंट के बंडल का मिलन होगा। असल में यहां कोई टैलंट नहीं है।’

Salman Khan,alia bhatt,inshallah,salman khan new movie,sanjay leela bhansali,alia bhatt new movie,ranbir kapoor,entertainment,bollywood ,इंशाअल्लाह,सलमान खान,आलिया भट्ट,संजय लीला भंसाली,भारत,कैटरिना कैफ,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अपने साक्षात्कार में सलमान ने भंसाली के साथ लगभग दो दशक बाद काम करने के बारे में भी बातचीत की। सलमान ने कहा, ‘मैं जब भी उनसे मिलता हूं, एक कनेक्शन होता है। यह सिर्फ डायरेक्टर-ऐक्टर का रिश्ता नहीं है। सिर्फ इसलिए कि वह और ऐक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं, हमारा इक्वेशन खराब नहीं होना चाहिए। मैं भी और डायरेक्टर्स के साथ काम करता हूं। उन्हें भी करना चाहिए। अब हम इस प्यारी सी लवस्टोरी में साथ काम कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में सलमान खान के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान के साथ काम किया था। इस फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय भी थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या की नजदीकियों की खूब चर्चा हुई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com