‘83’ से जुड़ा यह सुपर हिट निर्माता, मधु मंटेना के साथ बनाएंगे 3 फिल्में
By: Geeta Thu, 16 May 2019 1:51:25
कपिल की बॉयोपिक के रूप में बन रही निर्माता निर्देशक कबीर खान की विश्प कप क्रिकेट जीत पर आधारित फिल्म ‘83’ से बॉलीवुड के ख्यातनाम निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी जुड़ गए हैं। वे इस फिल्म के निर्माताओं मधु मंटेना और कबीर खान के साथ सह निर्माता होंगे। इस बात की जानकारी ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिये दी है।
Sajid Nadiadwala comes on board to co-produce #83TheFilm along with Madhu Mantena and Reliance Entertainment... Sajid and Madhu will also be producing three more films together over a period of three years... #83TheFilm stars Ranveer Singh and is directed by Kabir Khan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2019
उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 83 के बोर्ड पर साजिद नाडियाडवाला बतौर सह निर्माता मधु मंटेना और रिलायंस एन्टरटेनमेंट के साथ आ गए हैं। साजिद और मधु आने वाले तीन साल में इस फिल्म के अतिरिक्त तीन और फिल्मों का निर्माण करेंगे। इस ट्वीट के कुछ क्षणों बाद ही उन्होंने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘83 को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में बनाया जाएगा. . . यह 10 अप्रेल 2020 को प्रदर्शित होगी।’ दो दिन पूर्व इस फिल्म के संगीत के लिए प्रीतम सिंह को जोड़ा गया है।
83 कपिल देव की बॉयोपिक है जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने उस वर्ष की विश्व कप प्रतियोगिता जीती थी। 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अतिरिक्त इस फिल्म में आर.बद्री, हार्डी संधु, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी वर्क और साहिल खट्टर टीम इंडिया के दूसरे खिलाडिय़ों के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं और निर्माण मधु मंटेना, विषू इंदूरी, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला का है। यह फिल्म आगामी वर्ष 10 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।