सूर्यवंशी : अंक ज्योतिष के चलते बदली टाइटल की स्पेलिंग, क्या मिलेंगे 300 करोड़!

By: Geeta Sat, 30 Mar 2019 8:02:21

सूर्यवंशी : अंक ज्योतिष के चलते बदली टाइटल की स्पेलिंग, क्या मिलेंगे 300 करोड़!

फिल्म निर्माता निर्देशक व अभिनेताओं के बारे में कहा जाता है कि वे अपना सब काम ज्योतिष की सलाह से करते हैं। फिर चाहे उसे करने के बाद उन्हें कोई फायदा हो या न हो यह दूसरी बात है। समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि बॉलीवुड के सबसे कामयाब निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की स्पेलिंग में अंक ज्योतिष के कहने पर बदलाव किया है। उन्होंने उसकी स्पेलिंग में ‘यू’ की जगह पर ‘डबल ओ’ को जोड़ा है।

वालिया ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, 'कई रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि नए रोजगार प़ैदा होने की बजाय इस सरकार में नौकरियां खत्म हो गईं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों के स्तर पर पकौड़े तलने और चौकीदार बनने की बात हो रही है।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से राफेल मामले में हमला किए जाने के बाद ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने औेर मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम से पहले ‘चौकीदार’ जोड़ लिए।

rohit shetty,sooryavanshi,sooryavanshi name changed,numerology,numerologist,Akshay Kumar,akshay kumar news,bollywood,bollywood news hindi ,रोहित शेट्टी,सूर्यवंशी,अक्षय कुमार,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बताया जा रहा है कि फिल्म के नाम की स्पेलिंग को लेकर रोहित शेट्टी ने भाविक संघवी नाम के अंकशास्त्री से सलाह ली थी। उनके कहने पर ही रोहित ने अपनी फिल्म के नाम में ‘यू’ की जगह ‘डबल ओ’ को जोड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि अंकशास्त्री ने उन्हें कहा था कि ऐसा करने से उन्हें बड़ा फायदा होगा। बात अगर रोहित शेट्टी के फायदे की सोचें तो वो यह चाहते होंगे कि उनकी फिल्म 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाए। रोहित शेट्टी ने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई है वे 100 और 200 करोड़ी क्लब में शामिल हैं लेकिन 300 करोड़ी कोई फिल्म नहीं है। रोहित की पिछली फिल्म ‘सिम्बा’ ने 240 करोड़ का कारोबार किया है। अब उनकी चाहत है कि उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो।

rohit shetty,sooryavanshi,sooryavanshi name changed,numerology,numerologist,Akshay Kumar,akshay kumar news,bollywood,bollywood news hindi ,रोहित शेट्टी,सूर्यवंशी,अक्षय कुमार,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

गौरतलब है कि उन्हें अपनी इस फिल्म का शीर्षक पाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। फिल्म का यह शीर्षक निर्माता विजय गिलानी के पास था। उन्होंने 1992 में सलमान खान को लेकर ‘सूर्यवंशी’ नामक फिल्म का निर्माण किया था, जिसका निर्देशन राकेश कुमार ने किया था। जब रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म के लिए इस टाइटल को पाना चाहा तो विजय गिलानी तैयारी नहीं हुए। अन्त में बोनी कपूर बीच में आए और उनके बात करने पर ही विजय गिलानी ने यह टाइटल रोहित शेट्टी को दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com