रीमेक की दौड़ में शामिल हुई ‘गली बॉय’, तेलुगु के निर्माताओं की दिलचस्पी
By: Geeta Tue, 19 Feb 2019 2:15:07
ऐसा लगता है अब हिन्दी फिल्मों की सफलता दक्षिण भारत के फिल्मकारों को खासा प्रभावित करने लगी है। जिसके चलते दक्षिण में हिन्दी फिल्मों को रीमेक करने का दौर शुरू हो रहा है। हाल ही में समाचार आए थे कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म ‘उरी’ का दक्षिण में रीमेक तैयार किया जा रहा है और अब समाचार आ रहे हैं कि गत गुरुवार को प्रदर्शित हुई और बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में 72.45 करोड़ का कारोबार करने वाली रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को तेलुगु में रीमेक किया जाएगा।
फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और जोया अख्तर रीमा कागजी द्वारा लिखित निर्देशित ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को दक्षिण के सुप्रसिद्ध निर्माता अल्लू अरविन्द तेलुगु में रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के रीमेक अधिकार निर्माताओं से खरीद लिए हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के किरदार को निभाने के लिए तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे साईं धर्म तेज को साइन करने का विचार है। हालांकि अभी तक इस समाचार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
‘गली बॉय’ ने अपने 5 दिन के प्रदर्शन में निर्देशिका जोया अख्तर की पिछली फिल्म ‘दिल धडक़ने दो’ के लाइफ टाइम कारोबार 76 करोड़ को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। अब वह जोया अख्तर की ही दूसरी फिल्म ‘जिन्दगी न मिलेगी दोबारा’ के 90 करोड़ के आंकड़े को तोडऩे की तैयारी में है।
#GullyBoy shows a solid hold on Mon [Day 5]... Expectedly, metros are driving the biz... Should hit ₹ 💯 cr on Thu [Day 8]... Mumbai circuit is the front runner [terrific]... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr. Total: ₹ 81.10 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019