रीमेक की दौड़ में शामिल हुई ‘गली बॉय’, तेलुगु के निर्माताओं की दिलचस्पी

By: Geeta Tue, 19 Feb 2019 2:15:07

रीमेक की दौड़ में शामिल हुई ‘गली बॉय’, तेलुगु के निर्माताओं की दिलचस्पी

ऐसा लगता है अब हिन्दी फिल्मों की सफलता दक्षिण भारत के फिल्मकारों को खासा प्रभावित करने लगी है। जिसके चलते दक्षिण में हिन्दी फिल्मों को रीमेक करने का दौर शुरू हो रहा है। हाल ही में समाचार आए थे कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म ‘उरी’ का दक्षिण में रीमेक तैयार किया जा रहा है और अब समाचार आ रहे हैं कि गत गुरुवार को प्रदर्शित हुई और बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में 72.45 करोड़ का कारोबार करने वाली रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को तेलुगु में रीमेक किया जाएगा।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy remake telugu,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय रीमेक,गली बॉय तेलुगु,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और जोया अख्तर रीमा कागजी द्वारा लिखित निर्देशित ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को दक्षिण के सुप्रसिद्ध निर्माता अल्लू अरविन्द तेलुगु में रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के रीमेक अधिकार निर्माताओं से खरीद लिए हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के किरदार को निभाने के लिए तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे साईं धर्म तेज को साइन करने का विचार है। हालांकि अभी तक इस समाचार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy remake telugu,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय रीमेक,गली बॉय तेलुगु,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘गली बॉय’ ने अपने 5 दिन के प्रदर्शन में निर्देशिका जोया अख्तर की पिछली फिल्म ‘दिल धडक़ने दो’ के लाइफ टाइम कारोबार 76 करोड़ को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। अब वह जोया अख्तर की ही दूसरी फिल्म ‘जिन्दगी न मिलेगी दोबारा’ के 90 करोड़ के आंकड़े को तोडऩे की तैयारी में है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com