फिर बदली ‘सैटेलाइट शंकर’ की प्रदर्शन तिथि, अब इस तारीख को होगी प्रदर्शित
By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 May 2019 7:18:33
सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘हीरो’ से अपना करिअर शुरू करने वाले अभिनेता आदित्य पंचौली के बेटे सूरज पंचौली की दूसरी फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया गया है। भूषण कुमार निर्मित इस फिल्म को अब 6 सितम्बर को प्रदर्शित किया जाएगा। पहले यह फिल्म 5 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली थी। ‘हीरो’ के बाद सूरज पंचौली की यह दूसरी फिल्म है जो अब जाकर प्रदर्शित होगी। पिछले तीन साल में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है।
‘सैटलाइट शंकर’ में सूरज एक आर्मी अफसर के रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म एक आर्मी मैन की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि देश की सेवा करते हुए आर्मी के जवानों और अधिकारियों को कैसी मुश्किलों से गुजरना होता है। पहले यह फिल्म 5 जुलाई में रिलीज होनी थी। मेकर्स ने अब इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की है। अब ‘सैटेलाइट शंकर’ 6 सितंबर को रिलीज होगी। 6 सितम्बर को पहले करण जौहर की अक्षय कुमार करीना कपूर अभिनीत फिल्म ‘गुडन्यूज’ का प्रदर्शन होने वाला था लेकिन अचानक से करण जौहर ने इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया। अब यह फिल्म 27 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी।
खबर यह भी है कि सूरज पंचोली ‘सैटेलाइट शंकर’ से होने वाली अपनी पूरी कमाई को आर्मी कैंप को डोनेट कर देंगे। इस फिल्म की शूटिंग चीन बॉर्डर के पास हिमाचल और पंजाब में हुई है। यहीं के एक आर्मी बेस कैंप को सूरज अपनी कमाई डोनेट करेंगे।