‘पाकिस्तान’ के कारण नहीं अपितु इस कारण छोड़ी कैटरीना कैफ ने स्ट्रीट डांसर-3

By: Geeta Wed, 06 Feb 2019 4:08:38

‘पाकिस्तान’ के कारण नहीं अपितु इस कारण छोड़ी कैटरीना कैफ ने स्ट्रीट डांसर-3

रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) के निर्देशन में बन रही डांस बेस्ड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3 (Street Dancer-3)’ इन दिनों लगातार चर्चाओं में है। इस फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पंजाब के अमृतसर शहर में पूरा किया जा चुका है और आगामी 10 फरवरी से इसका दूसरा दौर लंदन में शूट किया जाएगा। लंदन में शूट होने वाले हिस्से में फिल्म लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा पूरी हो जाएगी। इस फिल्म को इस वर्ष 8 नवम्बर को प्रदर्शित किया जाएगा। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से पहले इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) काम करने जा रही थीं। उन्होंने वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ इसकी तैयारियाँ भी शुरू कर दी थीं, लेकिन फिर अचानक से उन्होंने रेमो की फिल्म को छोड़ दिया और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ में प्रवेश कर लिया। बाद में बॉलीवुड में इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिरकार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शूटिंग शुरू होने से पहले ठीक उसी तरह से फिल्म से किनारा क्यों किया जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत (Bharat)’ से किया था।

bollywood,katrina kaif,street dancer 3,remo dsouza,Salman Khan,shraddha kapoor,bharat,priyanka chopra,varun dhawan ,बॉलीवुड,कैटरिना कैफ,स्ट्रीट डांसर 3,सलमान खान,श्रद्धा कपूर,भारत,प्रियंका चोपड़ा,वरुण धवन,रेमो डिसूजा

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के ‘स्ट्रीट डांसर-3 (Street Dancer 3)’ को छोडऩे के लिए कहा जा रहा था कि वे इस फिल्म में पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाला किरदार अदा नहीं करना चाह रही थीं। यह कोई ठोस वजह नहीं थी जिसके चलते उन्होंने इसे छोड़ा था, क्योंकि इससे पहले कैटरीना सलमान खान के साथ एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में पाकिस्तानी जासूस के रूप में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद कहा जाने लगा कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पैसों के चलते फिल्म से किनारा किया है। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को निर्माताओं की ओर से 7 करोड़ का ऑफर किया गया था, लेकिन कैटरीना इससे ज्यादा मांग रही थीं। यह भी कोई ठोस वजह नहीं थी, क्योंकि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इससे कम भुगतान में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आ चुकी थीं।

bollywood,katrina kaif,street dancer 3,remo dsouza,Salman Khan,shraddha kapoor,bharat,priyanka chopra,varun dhawan ,बॉलीवुड,कैटरिना कैफ,स्ट्रीट डांसर 3,सलमान खान,श्रद्धा कपूर,भारत,प्रियंका चोपड़ा,वरुण धवन,रेमो डिसूजा

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का स्ट्रीट डांसर-3 (Street Daner 3) को छोडऩे का सबसे मजबूत कारण जहाँ ‘भारत (Bharat)’ है, वहीं दूसरी ओर उनका इस फिल्म को छोडऩे में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का भी बड़ा हाथ है। यदि प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपनी शादी के चलते अचानक से सलमान खान को ना नहीं कहा होता तो निश्चित तौर पर कैटरीना इस समय स्ट्रीट डांसर में नजर आतीं। सलमान खान (Salman Khan) को आखिरी समय में अपने लिए कैटरीना ने बेहतर अन्य को विकल्प नहीं सुझा जिसके चलते उन्होंने कैटरीना को ‘भारत’ से जुडऩे का अनुरोध किया। कैटरीना सलमान खान को कभी किसी फिल्म के लिए मना नहीं कर सकती, इसके चलते उन्होंने ‘स्ट्रीट डांसर’ को छोडक़र ‘भारत’ से जुडऩा उचित समझा। दूसरा कारण उनका इस फिल्म से बाहर होने का कारण उनकी तारीखें रही हैं। जिन दिनों के लिए कैटरीना को स्ट्रीट डांसर की शूटिंग करनी थी उन्हीं दिनों में सलमान खान अपनी भारत के आखिरी हिस्से को शूट कर रहे हैं, ऐसे में एक साथ दो फिल्मों में काम करना कैटरीना के लिए सम्भव नहीं था, जिसके चलते उन्होंने रेमो से इंकार किया और अली जफर को इकरार किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com