कपिल देव संग 10 दिन दिल्ली में रहेंगे रणवीर सिंह, फ‍िल्‍म 83 के ल‍िए लेंगे ट्रेनिंग

By: Geeta Tue, 07 May 2019 5:37:22

कपिल देव संग 10 दिन दिल्ली में रहेंगे रणवीर सिंह, फ‍िल्‍म 83 के ल‍िए लेंगे ट्रेनिंग

अभिनेता रणवीर सिंह अगले 10 दिनों के लिए दिल्ली को अपना घर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म ‘83’ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से बारीकियों को समझने के लिए रणवीर उनके संग रहकर उनसे प्रशिक्षण लेंगे। अपने किरदार के लिए रणवीर गंभीर तैयारियां करते हैं। बात चाहे ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी की हो या ‘गली बॉय’ के मुराद की, रणवीर खुद को किरदार में डुबो देते हैं। फिल्म ‘83’ के लिए भी वह ऐसा ही कुछ कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी साल 1983 के क्रिकेट वल्र्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है।

ranveer singh,83,kapil dev,deepika padukone,kabir khan,film 83,simmba,chhapak,meghna gulzar,entertainment,bollywood ,दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,कपिल देव,बॉलीवुड,बॉलीवुड  खबरे हिंदी में

फिल्म में रणवीर, कपिल देव के किरदार को निभाएंगे। कबीर खान फिल्म का निर्देशन करेंगे। रणवीर पहले ही क्रिकेट के इस आइकॉन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन उनके साथ अभी और वक्त बिताना चाहते हैं। रणवीर ने एक बयान में कहा, ‘मैं, कपिल सर के साथ और अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। वह दयालु, उदार, जोशीले और मजाकिया हैं। धर्मशाला में उनके साथ बिताए गए दो पल बेहद यादगार है। उनके बारे में और अधिक जानने के लिए मैं दिल्ली में उनके साथ और वक्त बिताने जा रहा हूं।’ रणवीर ने आगे कहा, ‘यह मेरे अभिनय की प्रक्रिया में अपनी तरह का पहला अभ्यास है जहां मैं खुद उस व्यक्ति से सीखूंगा जिनके किरदार को मैं पर्दे पर निभाने जा रहा हूं। एक सच्चे किंवदंती से उनकी जिंदगी के बारे में जानने के इस अवसर को पाकर मैं बहुत रोमांचित हूं।’

ranveer singh,83,kapil dev,deepika padukone,kabir khan,film 83,simmba,chhapak,meghna gulzar,entertainment,bollywood ,दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,कपिल देव,बॉलीवुड,बॉलीवुड  खबरे हिंदी में

फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, रणवीर के दिल्ली जाने का एक प्लान तैयार है, ‘शूटिंग शुरू करने से पहले वह कपिल को देखना चाहते हैं, उनके साथ रहना चाहते हैं और उनके साथ सांस लेना चाहते हैं।’ रिलायन्स एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म को प्रस्तुत किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com