‘गली बॉय’ के कारोबार में भारी गिरावट, शहीदों के चलते गमगीन हुआ देश

By: Geeta Sun, 17 Feb 2019 00:48:35

‘गली बॉय’ के कारोबार में भारी गिरावट, शहीदों के चलते गमगीन हुआ देश

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गत गुरुवार को प्रदर्शित हुई ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने पहले दिन उम्मीदों से परे जाते हुए कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को इस फिल्म ने ट्रेड विश्लेषकों के अनुमानों से कम कमाई करके संकेत दिया है कि वह बहुत बड़ी सफल फिल्म नहीं होगी। शुक्रवार को दूसरे दिन ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने सिर्फ 13.10 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। जो कि पहले दिन से 6.20 करोड़ कम है। हालांकि ‘गली बॉय’ के कम कारोबार को लेकर कहा जा रहा है कि यह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के कारण है, जिसके चलते शोक में डूबे दर्शक फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं पहुँचे। शुक्रवार की गिरावट के बाद भी ट्रेड को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में उछाल आएगा। उम्मीद है इन दो दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 33-35 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। दो दिन में अब तक यह फिल्म 31.20 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy second day box office report,gully boy box office,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय बॉक्स ऑफिस,रणवीर सिंह की खबरे हिंदी में,आलिया भट्ट की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

वैलेंटाइन दिन के मौके पर प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। इस फिल्म ने अपनी उम्मीदों से परे जाते हुए पहले दिन दर्शकों को जिस अंदाज में अपने साथ जोड़ा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘गली बॉय’ रणवीर सिंह (Ranveer Singh)-आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सफल फिल्मों में शुमार होगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 18.70 करोड़ का कारोबार किया है। इसे भारत में 3350 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। ओवरसीज में इसे लगभग 800 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। फिल्म ने मुम्बई और पुणे में सबसे ज्यादा कमाई करके इस वर्ष की पहली बड़ी ओपनिंग देने में अहम् भूमिका निभाई है। इससे पहले इस वर्ष प्रदर्शित हुई उरी और मणिकर्णिका ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 8.20 करोड़ और 8.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। फिल्म की पहले दिन की कमाई से यह तय हो गया है कि यह फिल्म अपने प्रदर्शन के तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कारोबार करते हुए 55 करोड़ के आँकड़े तक पहुँचने में कामयाब हो जाएगी।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy second day box office report,gully boy box office,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय बॉक्स ऑफिस,रणवीर सिंह की खबरे हिंदी में,आलिया भट्ट की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

हालांकि जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने बहुत लम्बी और कमजोर कहानी होना बताया है, इसके बावजूद इसने पहले दिन अपनी तमाम उम्मीदों को पूरा करते हुए कारोबार किया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर महसूस हुआ था कि जोया ने कहानी में सिर्फ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ही प्रमुखता दी होगी लेकिन फिल्म देखने के बाद धारणा गलत साबित होती है। फिल्म में रणवीर के साथ-साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सिद्धान्त चतुर्वेदी और विजय राज को भी बराबर की हैसियत दी गई है। फिल्म देखने के बाद इस बात का अहसास भी होता है कि रणवीर सिंह का किरदार उतना मुखर नहीं हो पाया है जितना कि सिद्धान्त चतुर्वेदी का। सिद्धान्त इस फिल्म का सरप्राइज पैकेट साबित हुए हैं। उन्होंने अपने किरदार को शिद्दत के साथ जीया है। यह उनके चलने, बात करने के ढंग और अंदाज से साफ झलकता है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेहतरीन अभिनय करती हैं और यहाँ भी उन्होंने ऐसा ही किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com