Gully Boy Rating : रेटिंग में पिछड़ी ‘गली बॉय’, समीक्षकों से मिले दो या तीन स्टार

By: Geeta Thu, 14 Feb 2019 4:00:23

Gully Boy Rating : रेटिंग में पिछड़ी ‘गली बॉय’, समीक्षकों से मिले दो या तीन स्टार

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट स्टारर (Alia Bhatt) फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy Rating)’ को फिल्म समीक्षकों ने एक औसत फिल्म बताते हुए उसे दो या तीन स्टार से संवारा है। समीक्षकों का कहना है कि फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी उसका कथानक और निर्देशन है। जोया अख्तर अपने निर्देशन में कसावट नहीं ला पाई जिसके चलते फिल्म के मुख्य किरदार ‘मुराद’ को उभरने का मौका नहीं मिला। इसके अतिरिक्त फिल्म की लम्बाई भी इसको कमजोर बनाती है। हालांकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy First Day Box office Report)’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहतरीन शुरूआत की है। फिल्म के मार्निंग शोज और 12 बजे वाले शोज में दर्शकों की अच्छी तादाद नजर आई है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 3 बजे और उसके बाद शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होगा।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy movie review,gully boy rating,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossiops hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय मूवी रिव्यु,रणवीर सिंह की खबरे हिंदी में,आलिया भट्ट की खबरे हिंदी में,गली बॉय की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस बहुत आशान्वित नजर आ रहा है। ट्रेड पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13 से 15 करोड़ के मध्य तक कारोबार कर सकती है। फिलहाल के शोज में जिस तरह दर्शकों ने फिल्म देखने का मन बनाया है उसे देखते हुए तो यह आंकलन सही नजर आ रहा है। यदि ऐसा हुआ तो यह इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म होगी। इससे पहले ओपनिंग दिन पर उरी ने 8.20 करोड़ और मणिकर्णिका ने 8.75 करोड़ का कारोबार किया है।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy movie review,gully boy rating,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossiops hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय मूवी रिव्यु,रणवीर सिंह की खबरे हिंदी में,आलिया भट्ट की खबरे हिंदी में,गली बॉय की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

हालांकि फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का मिला जुला प्रतिसाद मिला है। जहाँ फिल्म को 18 से 25 वर्ष के युवा वर्ग से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, वहीं इस फिल्म को 25 से 35 वर्ष की आयु के वर्ग से उतना समर्थन नहीं मिल पा रहा है। इस वर्ग का कहना है कि फिल्म ठीक-ठाक है। जिस तरह से इसका प्रचार किया गया है उसके हिसाब से यह कहीं नहीं ठहरती है। विशेष रूप से रणवीर सिंह में वो बात नजर नहीं आती जो उनकी पिछली फिल्मों गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में नजर आई थी। यहाँ पर वे झोपड़पट्टी के युवा को सही तरह से परदे पर उतारने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इसमें उनकी कम निर्देशक की कमी ज्यादा नजर आती है, जो रणवीर को किरदार में ढालने में असफल रही हैं।

दर्शकों और समीक्षकों के मिले जुले प्रतिसाद से यह तो स्पष्ट हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बड़ा धमाका नहीं करेगी लेकिन हाँ जिस प्रकार से इसकी हाइप है उसे देखते हुए यह चार दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। पहले दिन इसे 13 से 15 करोड़ का कारोबार मिलेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com