मेट्रो सिटीज में छायी ‘गली बॉय’, वीकेंड में किया धमाका, प्रथम सप्ताह 100 करोड़!

By: Geeta Mon, 18 Feb 2019 4:26:09

मेट्रो सिटीज में छायी ‘गली बॉय’, वीकेंड में किया धमाका, प्रथम सप्ताह 100 करोड़!

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ दर्शकों के सिर चढक़र बोल रही है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिसके चलते इसने 4 दिन लम्बे वीकेंड में धमाकेदार आंकड़े दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त कर ली है। लाइफबैरी डॉट कॉम ने बॉक्स ऑफिस अनुमानों में पहले ही बता दिया था कि यह फिल्म शनिवार और रविवार को उछाल लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर लगभग 68 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी, लेकिन यह उनके अनुमानों से ज्यादा आंकड़े दर्ज करवाने में सफल हुई है। गुरुवार से शनिवार के मध्य इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51.15 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 18.65 करोड़ का कारोबार किया, वहीं रविवार को इसने और ज्यादा उछाल लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 21.30 करोड़ की कमाई कर डाली। इस तरह से यह फिल्म 4 दिनों में 72.45 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy box office report,gully boy 100 crores,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय बॉक्स ऑफिस,रणवीर सिंह की खबरे हिंदी में,आलिया भट्ट की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

जिस गति से इस फिल्म ने 4 दिन में कमाई के ये आंकड़े दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की है उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि ‘गली बॉय (Gully Boy)’ सोमवार से गुरुवार के मध्य 27 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म बनाने में सफल हो जाएगी। इस फिल्म को 100 करोड़ी क्लब में पहुंचने के लिए अब शेष 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर प्रति दिन 7 करोड़ का कारोबार करना है, जिससे यह फिल्म एक सप्ताह में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy box office report,gully boy 100 crores,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय बॉक्स ऑफिस,रणवीर सिंह की खबरे हिंदी में,आलिया भट्ट की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को मुम्बई में सर्वाधिक मात्रा में सफलता मिली है। इसका कारण ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के कथानक का धारावी से सम्बन्धित होना है। मुम्बई के लोकल दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है। इसे मेट्रो सिटीज में बहुतायत में दर्शक मिल रहे हैं। छोटे और मझोले शहरों में इसको विशेष लाभ नहीं हो रहा है। गत वर्ष पद्मावत और सिम्बा के जरिये अपने अभिनय से दर्शकों को कायल करने वाले रणवीर सिंह ने ‘गली बॉय (Gully Boy)’ से फिर सिद्ध कर दिया है वे किसी भी प्रकार की भूमिका को बड़ी सहजता के साथ परदे पर उतारने में सक्षम हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com