दो दिन में 100 करोड़ी होगी ‘गली बॉय’, एक नजर अब तक की कमाई पर
By: Geeta Wed, 20 Feb 2019 4:59:16
बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ का कामयाब सफर जारी है। पिछले पाँच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी यह फिल्म 6ठे दिन भी सफल रही है। इसने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस लगभग 8 करोड़ का कारोबार किया है, जिससे तय हो गया है कि यह फिल्म दो दिन बुधवार और गुरुवार को अपने कारोबार से 100 करोड़ी फिल्म हो जाएगी। यह इस वर्ष की 3री 100 करोड़ी होने जा रही है। ‘गली बॉय’ ने 6 दिनों में करीब 88 करोड़ की कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मुंबई, ठाणे और पुणे में शानदार कारोबार कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों जगहों पर फिल्म ने कमाई की कुल 30 फीसदी की कमाई की है। हालांकि, वीकेंड के बाद वीक डेज में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार में कमी दिखी और दूसरे शुक्रवार की कमाई देखकर यह साफ हो जाएगा कि फिल्म का रुख कैसा रहेगा।
#GullyBoy is getting substantial chunk of revenue from metros... Mumbai circuit is super-strong... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr, Tue 8.05 cr. Total: ₹ 89.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2019
एक नजर फिल्म के अब तक के कारोबार पर—
गुरुवार—19.40 करोड़
शुक्रवार—13.10 करोड़
शनिवार—18.65 करोड़
रविवार—21.30 करोड़
सोमवार—8.65 करोड़
मंगलवार—करीब 8 करोड़
कुल—89 करोड़ रुपये
गली बॉय (Gully Boy) इस वर्ष की 3री 100 करोड़ी फिल्म होने की कगार पर है। वर्ष 2019 की शुरूआत बेहतरीन रही है। डेढ़ माह में तीन फिल्मों ने 100 और 200 करोड़ी क्लब में प्रवेश कर लिया है। ‘गली बॉय’ से पहले विक्की कौशल की ‘उरी’ और कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ 200 एवं 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी हैं। ‘गली बॉय’ से अपेक्षा है कि यह 150 करोड़ का लाइफ टाइम कारोबार करने में सफल हो जाएगी। पुलवामा हमले के बाद उरी के सिनेमाघरों और शोज में वृद्धि की गई है, जिसका नुकसान गली बॉय को हुआ है। वहीं आगामी शुक्रवार को इन्द्र कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह भी बड़ी सफल फिल्मों में शुमार होगी।