रणवीर सिंह की हैट्रिक, ‘गली बॉय’ हुई 100 करोड़ी, सुपर सितारों में हुए शामिल

By: Geeta Fri, 22 Feb 2019 5:02:13

रणवीर सिंह की हैट्रिक, ‘गली बॉय’ हुई 100 करोड़ी, सुपर सितारों में हुए शामिल

बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ का कामयाब सफर जारी है। पिछले सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी यह फिल्म अपने प्रदर्शन के 8ठे दिन गुरुवार को 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो गई। गुरुवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.10 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाया। यह रणवीर सिंह की लगातार तीसरी हिट फिल्म हो गई है। इससे पहले उन्होंने ‘पद्मावत’ और ‘सिम्बा’ सरीखी फिल्में दी हैं। यह इस वर्ष की 3री 100 करोड़ी फिल्म हो गई है। ‘गली बॉय’ ने 7 दिनों में करीब 95 करोड़ की कमाई कर ली थी।

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मुंबई, ठाणे और पुणे में शानदार कारोबार कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों जगहों पर फिल्म ने कमाई की कुल 30 फीसदी की कमाई की है। हालांकि, वीकेंड के बाद वीक डेज में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार में कमी दिखी और दूसरे शुक्रवार की कमाई देखकर यह साफ हो जाएगा कि फिल्म का रुख कैसा रहेगा।

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy 100 crores,gully boy box office,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय 100 करोड़,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

एक नजर फिल्म के अब तक के कारोबार पर—

गुरुवार—19.40 करोड़
शुक्रवार—13.10 करोड़
शनिवार—18.65 करोड़
रविवार—21.30 करोड़
सोमवार—8.65 करोड़
मंगलवार—8.05 करोड़
बुधवार—6.05 करोड़
गुरुवार—5.10 करोड़
कुल—100.30 करोड़ रुपये

ranveer singh,alia bhatt,gully boy,gully boy 100 crores,gully boy box office,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,गली बॉय,गली बॉय 100 करोड़,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

वर्ष 2019 की शुरूआत बेहतरीन रही है। डेढ़ माह में तीन फिल्मों ने 100 और 200 करोड़ी क्लब में प्रवेश कर लिया है। ‘गली बॉय’ से पहले विक्की कौशल की ‘उरी’ और कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ 200 एवं 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी हैं। ‘गली बॉय’ से अपेक्षा है कि यह 150 करोड़ का लाइफ टाइम कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

अपने 8 दिन के सफर में यह 3 बड़े कीर्तिमान बना चुकी है। ‘गली बॉय’ प्रथम तीन दिन में 50 करोड़, 5 दिन में 75 करोड़ और 8वें दिन 100 करोड़ी की कमाई की है। दूसरे सप्ताह में इसे मल्टी स्टारर ‘टोटल धमाल’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा लेकिन फिर भी उम्मीद है कि यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 35-40 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com