‘मर्द’: रणदीप हुड्डा की एक और फिल्म, अगले वर्ष होगा प्रदर्शन
By: Geeta Mon, 10 June 2019 6:34:42
रणदीप हुड्डा ने कल ही इम्तियाज अली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने 5 साल बाद एक बार फिर से इम्तियाज के साथ उनकी नई फिल्म ‘लव आजकल 2’ में काम किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहा जा रहा है वे फिल्म में कार्तिक आर्यन को मोहब्बत का पाठ पढ़ाते नजर आएंगे।
अब खबर आ रही है कि रणदीप हुड्डा ने एक और फिल्म साइन कर ली है। फिल्म के मेकर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म की घोषणा करते हुए फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की है। रणदीप बहुत जल्द फिल्म ‘मर्द’ में एक दमदार किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म की कहानी आज के जमाने की लव स्टोरी पर केंद्रित है। फिल्म का निर्देशन साई कबीर करेंगे। साई ने इससे पहले कंगना रनौत को लेकर ‘रिवॉल्वर रानी’ बनाई थी। उनकी यह फिल्म कंगना रनौत की सफलतम फिल्मों के बाद प्रदर्शित हुई थी लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गई थी।
रणदीप की ‘मर्द’ की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होगी। फिल्म को राहुल मित्र और राजू चड्ढा निर्मित कर रहे हैं। ‘मर्द’ के नाम से इससे पहले दो फिल्मों का निर्माण हो चुका है। एक फिल्म में अमिताभ बच्चन नजर आए थे और दूसरी फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती दिखायी दिए थे। अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘मर्द’ का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। अमिताभ बच्चन की यह फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी। रणदीप की ‘मर्द’ को अगले साल के मध्य में प्रदर्शित किया जाएगा। अब तक निर्माताओं ने फिल्म प्रदर्शन की तिथि तय नहीं की है।