फरहान के बाद अब शाहिद के साथ फिल्म की तैयारी में राकेश ओमप्रकाश मेहरा

By: Geeta Mon, 11 Feb 2019 08:03:22

फरहान के बाद अब शाहिद के साथ फिल्म की तैयारी में राकेश ओमप्रकाश मेहरा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘अक्स’ के जरिये बॉलीवुड फिल्मों में बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू करने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'रंग दे बसन्ती' और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ 'भाग मिल्खा भाग सरीखी' फिल्में दी हैं। अभी हाल ही में उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’ के 6 साल बाद फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ एक और फिल्म ‘तूफान’ को शुरू किया है। और अब उन्होंने अपनी एक और अगली फिल्म के लिए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ हाथ मिलाया है। पिछले कई दिनों से बॉलीवुड में इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक साथ आने वाले हैं। अब इस बात को स्वयं मेहरा ने कंफर्म कर दिया है।

rakeysh omprakash mehra,shahid kapoor,farhan akhtar,amitabh bachchan,aamir khan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi , राकेश ओमप्रकाश मेहरा ,शाहिद कपूर,आमिर खान,अमिताभ बच्चन,अक्स,फरहान अख्तर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

मुम्बई मिरर को हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि शाहिद कपूर और मैं एक दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं। शाहिद बेहतरीन अभिनेता हैं और उनके साथ काम करके मजा आएगा इस बात की मुझे उम्मीद है। इन दिनों मैं और शाहिद एक फिल्म पर बात कर रहे हैं और जल्द ही हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। हालांकि उन्होंने इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है कि वो कब तक अपनी नई फिल्म की घोषणा करेंगे और उसका विषय क्या होगा।

rakeysh omprakash mehra,shahid kapoor,farhan akhtar,amitabh bachchan,aamir khan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi , राकेश ओमप्रकाश मेहरा ,शाहिद कपूर,आमिर खान,अमिताभ बच्चन,अक्स,फरहान अख्तर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

वैसे इन दिनों वे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ ‘तूफान’ नामक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद ही वे अपनी दूसरी फिल्म को शुरू कर सकते हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी इन दिनों संदीप वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘कबीर सिंह’ में काम कर रहे हैं। यह दक्षिण की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com