राजकुमार राव को मिला परफॉर्मर ऑफ द ईयर पुरस्कार, वैश्विक स्तर पर मिल रही सफलता से खुश

By: Geeta Mon, 01 Apr 2019 3:26:48

राजकुमार राव को मिला परफॉर्मर ऑफ द ईयर पुरस्कार, वैश्विक स्तर पर मिल रही सफलता से खुश

हाल ही में करण जौहर के साथ 24 करोड़ के मेहनतान में तीन फिल्मों के लिए करार करने वाले अभिनेता राजकुमार राव की अचानक से बढ़ी हुई फीस के चलते वे चर्चाओं में आ गए हैं। प्रति फिल्म 4 से 6 करोड़ रुपये लेने वाले राजकुमार राव को करण जौहर ने 8 करोड़ रुपये प्रति फिल्म का भुगतान किया है। करण जौहर को मेगा बजट फिल्मों के साथ ही अब मध्यम बजट की फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं। इन फिल्मों के लिए राजकुमार राव बॉलीवुड के सलमान खान हैं जिनकी कोई फिल्म असफल नहीं होती है। निर्माता हर तरफ से मुनाफा कमाता है।

rajkummar rao,performer of the year award,oman,karan johar,rajkummar rao news,rajkummar rao movies,stree,filmfare award,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,राजकुमार राव,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

हाल ही में राजकुमार राव को ओमान में आयोजित फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्डस 2019 समारोह में ‘परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अभिनेता राजकुमार राव इस बात से खुश हैं कि वह वैश्विक स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन कर पा रहे हैं। राजकुमार ने एक बयान में कहा, ‘यह पुरस्कार प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। मुझे यह जानकर भी एक तरह से संतुष्टि हुई कि मेरी फिल्में न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। मैंने 2018 में बहुत अलग फिल्में की हैं और यह जीत दर्शाती है कि दर्शक भी कुछ नया और दिलचस्प देखना चाहते हैं।’

राजकुमार ने जहाँ करण जौहर के साथ तीन फिल्मों का करार किया है वहीं वे अपनी आने वाली फिल्मों ‘मेंटल है क्या’, ‘तुर्रम खान’, ‘इमली’ और ‘मेड इन चाइना’ को लेकर उत्साहित हैं। गत वर्ष उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री’ दी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ का कारोबार करके बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों को हैरान कर दिया था। यह हॉरर कॉमेडी जोनर की फिल्म थी, जिसे सिर्फ 30 करोड़ की लागत से बनाया गया था। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर, अपार शक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com