रूह-अफजा : जाह्नवी कपूर हैं साथ काम को लेकर राजकुमार राव ने कही यह बात...
By: Geeta Mon, 13 May 2019 4:01:34
वर्ष 2018 राजकुमार राव के लिए खासा रहा। इस वर्ष उन्होंने बॉलीवुड के सुपर सितारों द्वारा स्थापित 100 करोड़ी क्लब में जगह बनाई और बॉलीवुड के बड़े बैनर व निर्माता निर्देशकों का ध्यान पूरी तरह से अपनी ओर कर लिया। ‘स्त्री’ की व्यापक सफलता ने उन्हें करण जौहर के बैनर से जोड़ा जो अब उनके साथ तीन फिल्मों का करार कर चुका है। वहीं दूसरी ओर वे अपने स्थायी निर्माता दिनेश विजान के साथ भी लगातार फिल्में कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने दिनेश विजान की फिल्म ‘रूह-अफजा’ को शुरू किया है जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी।
अभिनेता राजकुमार राव हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूह-अफजा’ में जाह्न्वी कपूर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। शनिवार को मुम्बई में आयोजित भामला फांउडेशन के एंटी-एयर पॉल्यूशन सॉन्ग ‘हवा आने दे’ की शूटिंग के मौके पर राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर को लेकर मीडिया से बातचीत की। गौरतलब है कि राजकुमार के अभिनय की प्रशंसा जाह्न्वी कई बार कर चुकी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस फिल्म में जाह्न्वी के साथ काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं, राजकुमार ने कहा, ‘बिल्कुल.. मैं जाह्न्वी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मेरे ख्याल से जाह्न्वी एक बहुत अच्छी लडक़ी हैं और इसके साथ ही वह एक शानदार अभिनेत्री और मेरी अच्छी दोस्त भी हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें बहुत मजा आने वाला है। फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अलग है और जाह्न्वी के साथ काम करने का मुझे इंतजार है।’
हालांकि वर्ष 2019 राजकुमार राव के लिए अब तक ठीक नहीं रहा है। उनकी अब तक एक मात्र फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ प्रदर्शित हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का प्रदर्शन लगातार टलता जा रहा है। एकता कपूर की फिल्म मेंटल है क्या में राजकुमार राव के साथ कंगना रनौत भी हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।