सूरज बडज़ात्या को पितृ शोक, सुप्रसिद्ध निर्माता राजकुमार बडज़ात्या का निधन
By: Geeta Thu, 21 Feb 2019 2:45:57
गुरुवार 21 फरवरी को बॉलीवुड के गलियारों में दुखद खबर का समाचार आया। बताया गया कि सुप्रसिद्ध निर्माता राजकुमार बडज़ात्या का निधन हो गया है। राजकुमार बडज़ात्या, निर्देशक सूरज बडज़ात्या के पिता थे। बडज़ात्या ने भारतीय सिनेमा की कई यादगार और कामयाब फिल्मों का निर्माण किया था।
राजकुमार बडज़ात्या किसी बीमारी के चलते मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे। राजकुमार बडज़ात्या ने राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले लगभग 20 फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें पिया का घर, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, विवाह, मैं प्रेम की दीवानी हूं और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं। उनके निर्माण में बनी अन्तिम फिल्म ‘हम चार’ रही है, जिसका पिछले सप्ताह प्रदर्शन हुआ है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चखना पड़ा है।
Shocked and saddened to learn of Rajkumar Barjatya ji’s demise... Raj Babu - as he was affectionately called - was an extremely soft-spoken person... Heartfelt condolences to Sooraj, the Barjatya family and #Rajshri parivaar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2019
नब्बे दशक से अब तक राजश्री बैनर तले बनी फिल्मों के निर्माण में राजकुमार बडज़ात्या की अहम् भूमिका रही है। इस दौरान उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ के निर्माण में विशेष योगदान दिया। इनमें से ज्यादातर में सलमान खान नजर आए थे और यह सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, जबकि इसी दौरान निर्मित उनकी फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ और हालिया निर्मित प्रदर्शित ‘हम चार’ असफल रही हैं।