पहले बनेगा मि.इंडिया का रीबूट, फिर आएगा सीक्वल लेकिन कब यह नहीं मालूम: बोनी कपूर
By: Geeta Fri, 31 May 2019 2:42:14
बुधवार 29 मई को बोनी कपूर निर्मित और शेखर कपूर निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ ने अपने 32 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए इसके निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल और रीबूट दोनों बनेंगे लेकिन कब इसकी जानकारी वे नहीं दे पाए।
गौरतलब है कि मिस्टर इंडिया के 32 साल पूरा होने पर अनिल कपूर ने एक खास पोस्ट शेयर किया था। अनिल ने लिखा, ‘बच्चों के अनुकूल एक्शन सीन ने मिस्टर इंडिया को आइकॉनिक बना दिया। मैं फिल्म की 32वीं एनिवर्सिरी को उस व्यक्ति को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने इस अविस्मरणीय पल को संभव बनाया। वीरू देवगन एक शानदार इंसान थे और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।’’
मिड डे से एक बातचीत में बोनी कपूर ने कहा, ‘सबसे पहले इस फिल्म का रीबूट बनाने की प्लानिंग है, फिर इसकी फ्रेंचाइजी पर काम किया जाएगा। हमारे पास इसका बेसिक स्ट्रक्चर तैयार है, लेकिन इस पर काम कब शुरू होगा ये तय नहीं हुआ है। ये जरूर है कि फिल्म पर काम जल्द शुरू करेंगे।
बोनी कपूर ने बताया, ‘1980 में इस फिल्म को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था। यह उस वक्त का एक बड़ा अमाउंट था। हमने वर्सोवा में इसका सेट बनाया था। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो का आइकॉनिक रोल निभाया था, फिल्म में श्रीदेवी को अलग अंदाज में फैंस के लिए देखना एक सरप्राइज था, इससे पहले उन्हें एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता था। बोनी कपूर ने कहा फिल्म के बाद लोगों का नजरिया श्री के लिए बदला था, वो एक पावरफुल एक्ट्रेस बन गई थीं। अनिल को फिल्म ने जबरदस्त लाइमलाइट दी। श्री के बाद (श्रीदेवी के निधन के बाद) मेरे पास इस फिल्म का सीक्वल बनाने की एक नहीं कई वजहें हैं।
मिस्टर इंडिया को शेखर कपूर ने निर्देशित किया था लेकिन क्या वो आगे के सीक्वल को भी बनाएंगे। इस पर बोनी कपूर का कहना है कि शेखर अगर व्यस्त नहीं हुए तो जरूर वो इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं।