मुक्काला-मुकाबला में फिर नजर आएगा प्रभु देवा का डांसिग स्टाइल
By: Geeta Fri, 31 May 2019 3:23:23
वर्ष 1994 में आई प्रभुदेवा की तमिल फिल्म काधलान का गाना मुक्काला मुकाबला काफी हिट हुआ था। इस फिल्म को हिंदी में ‘हमसे है मुकाबला’ नाम से डब किया गया था और इसका हिंदी गाना भी सुपरहिट हुआ था। अब एक बार फिर इस गाने का रीक्रिएशन किया जा रहा है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रेमो डिसूजा अपनी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में इस गाने का रीक्रिएट वर्जन लाने जा रहे हैं। इस गाने की शूटिंग हाल में फिल्म के दुबई शेड्यूल में की गई है। गाने में प्रभुदेवा एक बार फिर अपने कठिन डांस मूव्स दिखाते नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म की लीड जोड़ी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार कर रहे हैं। फिल्म में वरुण और श्रद्धा डांसर का रोल निभा रहे हैं जो इंग्लैंड में पले बढ़े हैं। फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, सोनम बाजवा, धर्मेश, शक्ति मोहन और वर्तिका झा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे।
यह फिल्म पहले 22 नवम्बर 2019 को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन कुछ दिन पूर्व ही भूषण कुमार ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखते हुए इसे 24 जनवरी 2020 को प्रदर्शित करने की घोषणा की है। उनका मानना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का कारोबार बहुत ज्यादा होता है जिसके चलते एक सफल फिल्म सुपर हिट हो जाती है।