‘भारत’: सलमान खान के साथ फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे सलीम खान, बेसब्री से है प्रदर्शन का इंतजार, देखिये तस्वीरें

By: Geeta Sat, 01 June 2019 09:50:22

‘भारत’: सलमान खान के साथ फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे सलीम खान, बेसब्री से है प्रदर्शन का इंतजार, देखिये तस्वीरें

हिन्दी फिल्म उद्योग में कई क्रांतिकारी फिल्मों की कथा पटकथा और संवाद लिख चुके दिग्गज सलीम खान आज सुबह अपने बेटे सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को प्रमोट करने के लिए मुम्बई स्थित मेहबूब स्टूडियो पहुंचे, जहां उनके साथ सलमान खान, बेटी अलवीरा और फिल्म की नायिका कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं।

Salman Khan,salim khan,alvira,bharat,salman khan photos,salman khan salim khan photos,bharat promotion,katrina kaif,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलीम खान,कैटरिना कैफ

सलीम खान अपने बेटे सलमान खान की हर फिल्म को प्रदर्शन से पूर्व देखते हैं और उसके बाद वे समीक्षक के तौर पर सलमान खान से उस फिल्म पर चर्चा करते हैं। सलीम खान इस चर्चा के दौरान सलमान खान को यह भी बता देते हैं कि फिल्म को दर्शक कितना पसन्द और नापसन्द करेंगे।

Salman Khan,salim khan,alvira,bharat,salman khan photos,salman khan salim khan photos,bharat promotion,katrina kaif,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलीम खान,कैटरिना कैफ

कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर सलीम खान ने पहले ही उन्हें संकेत दे दिए थे कि फिल्म को दर्शक पसन्द नहीं करेंगे। इसी के चलते जब फिल्म असफल हो गई तो सलीम खान ने वितरकों को नुकसान की भरपाई की थी।

Salman Khan,salim khan,alvira,bharat,salman khan photos,salman khan salim khan photos,bharat promotion,katrina kaif,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलीम खान,कैटरिना कैफ

ज्ञातव्य है कि सलमान खान कैटरीना कैफ अभिनीत और अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म ‘भारत’ इस वर्ष ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, दिशा पटानी और तब्बू ने भी अहम् भूमिकाएँ अभिनीत की हैं। तब्बू का इस फिल्म में सिर्फ एक दृश्य है। उनका कहना था कि वे इस फिल्म में सिर्फ एक दृश्य में हैं जिसके चलते वे इसके प्रमोशन से दूर हैं। तब्बू की हालिया प्रदर्शित ‘दे दे प्यार दे’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर ली है। यह फिल्म अब तक 86 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com