दूसरी बार बदली ‘पागलपंती’ की प्रदर्शन तिथि, अब इस तारीख को होगी रिलीज
By: Geeta Wed, 29 May 2019 4:47:39
भूषण कुमार निर्मित और अनीस बज्मी निर्देशित ‘पागलपंती’ की प्रदर्शन तिथि में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। यह फिल्म सबसे पहले 6 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली थी जिसे बदलकर 22 नवम्बर किया गया था और अब इसे दो सप्ताह और पहले सरका दिया गया है। अब यह फिल्म 8 नवम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। भूषण कुमार इन दिनों कई फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं जिसके चलते वे बार-बार अपनी ही फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर रहे हैं। वे अपनी हर फिल्म को सोलो रिलीज दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं जो सम्भव नहीं हो पा रहा है। ‘पागलपंती’ 6 दिसम्बर को आशुतोष गोवारिकर की ‘पानीपत’ से टकरा रही थी, जिसके चलते उसे 22 नवम्बर पर शिफ्ट किया गया था।
अब फिल्म को रिलीज करने की नई डेट सामने आई है। फिल्म इस साल 8 नवंबर को रिलीज होगी। बता दें कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐक्शन सीन करते हुए जॉन अब्राहम घायल हो गए थे। फिल्म के बारे में बात करें तो जॉन अब्राहम एक आम आदमी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह आम आदमी लगातार नौकरी बदल रहा है लेकिन असफल हो रहा है। वहीं, इलियाना डिक्रूज लेडी लव की भूमिका में हैं और जो लगातार बीमार रहने के कारण परेशान रहती है।
‘पागलपंती’ का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेला, सौरभ शुक्ला और कीर्ति खरबंदा भी हैं। गौरतलब है कि जॉन अब्राहम ने साल 2015 में आई कॉमेडी फिल्म वैलकम बैक में अनीस बज्मी के साथ काम किया था और इसमें जॉन के साथ अनिल कपूर भी नजर आए थे। वहीं इलियाना डिक्रूज अनीस बज्मी की पिछली फिल्म मुबारकां में लीड रोल में नजर आईं थीं।
New release date for #Pagalpanti... Will now release on 8 Nov 2019... Stars Anil Kapoor, John Abraham, Ileana D'Cruz, Arshad Warsi, Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda, Urvashi Rautela and Saurabh Shukla... Directed by Anees Bazmee.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019