रणवीर से पहले रणदीप हुड्डा निभाने वाले थे कपिल देव का किरदार
By: Geeta Wed, 24 Apr 2019 6:11:35
गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘पद्मावत’ और ‘सिम्बा’ देने के बाद रणवीर सिंह इन दिनों अपनी पहली बॉयोपिक 83’ के लिए तैयारियाँ कर रहे हैं। वे इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। अब सुनने में आया है कि रणवीर इस फिल्म के लिए पहली पसन्द नहीं थे। कपिल देव के रोल के लिए उनसे पहले रणदीप हुड्डा को अप्रोच किया गया था। ऐसा तब हुआ था जब इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह करने वाले थे। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेट किया गया और लुक टेस्ट भी लिया गया। लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण, प्रोजेक्ट कबीर खान के हाथों में चला गया और रणवीर को यह भूमिका मिली। मंगलवार को कपिल के लुक में रणदीप की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी।
बीत 10 अप्रैल को यह फिल्म फ्लोर पर गई है और इसका आगामी 10 अप्रैल 2020 को प्रदर्शन होगा। यह 1983 के विश्व कप क्रिकेट पर आधारित है जिसमें पहली बार भारत ने जीत हासिल की थी। उस वक्त कपिल देव टीम इंडिया के कप्तान थे।