‘इमली’: दीपिका पादुकोण के साथ बन सकती है अनुराग बसु की यह फिल्म
By: Geeta Sun, 05 May 2019 8:42:29
पिछले माह मीडिया में अनुराग बसु की फिल्म ‘इमली’ की चर्चा हो रही थी। वैसे भी जब से अनुराग बसु ने इस फिल्म की घोषणा की है यह अपने शीर्षक ‘इमली’ को लेकर चर्चाओं में रही है। पिछले माह यह फिल्म तब चर्चाओं में आई जब अचानक से इस फिल्म से कंगना रनौत ने किनारा कर लिया। अब अनुराग बसु इस फिल्म के लिए दूसरी नायिका की तलाश कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अनुराग बसु ने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण से संपर्क किया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत ने अनुराग बसु के प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। बॉलीवुड में कंगना रनौत ने अनुराग बसु की ‘गैंगस्टर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अनुराग बसु के साथ ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में काम किया। इसके अब जाकर वे ‘इमली’ में एक साथ काम करने वाले थे। लेकिन अचानक से कंगना के फिल्म छोडऩे के कारण फिल्म निर्माताओं ने अब दीपिका पादुकोण से ‘इमली’ में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया है। हालांकि दीपिका पादुकोण वर्तमान में ‘छपाक’ में व्यस्त हैं, लेकिन अभिनेत्री और फिल्म निर्माताओं के बीच बातचीत सकारात्मक से अधिक बताई जाती है।
पहले अनुराग बसु ने कंगना के फिल्म से बाहर होने की खबरों का खंडन किया था। वह पिछले नवंबर में शूटिंग शुरू करने वाली थी, लेकिन तारीखें ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ से टकरा रही थी। बाद में अनुराग एक अन्य फिल्म में व्यस्त हो गए, जबकि कंगना ने मणिकर्णिका के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ को शुरू कर लिया। इस फिल्म के बाद वे दक्षिण के निर्देशक विजयपाल की फिल्म जयललिता बॉयोपिक को शुरू करेंगी।