आग से खेलती नजर आईं नोरा फतेही, बताया - 2 दिन में सीखा खतरनाक फायर डांस
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Aug 2019 5:05:10
कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम डांस नंबर दे चुकीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) जल्द ही स्ट्रीट डांसर फिल्म में नजर आने वाली हैं। स्ट्रीट डांसर से पहले नोरा फतेही (Nora Fatehi) का 'बाटला हाउस' का सॉन्ग 'ओ साकी-साकी' इन दिनों हर ओर छाया हुआ है और नोरा फतेही के डांसिंग अंदााज को काफी पसंद भी किया जा रहा है। 'ओ साकी-साकी' गाने में नोरा फतेही ने फायर डांस भी किया है। फायर डांस स्टेप्स बहुत ही खतरनाक होते हैं। इसके लिए नोरा ने कैसे प्रैक्टिस की इस बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया। नोरा ने फायर डांस सीखते हुए वीडियो भी शेयर किया। नोरा फतेही ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ''साकी-साकी' की शूटिंग से पहले का दिन। मेरे पास फायर डांसिंग सीखने के लिए बस दो दिन थे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहली बार इस डांस को करने का डर मेरे चेहरे पर साफ झलक रहा है। मेरी धड़कनें काफी तेज थीं और मैं पसीने से भीगी हुई थी।'
आप वीडियो में देख सकते हैं कि फायर डांस सीखने से पहले मुझे कितना डर लग रहा था। मेरे चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। लेकिन कम समय में मैंने इस टेक्निक को सीखा। मैंने अपने डर के आगे अपने दृढ़ निश्चय को रखा। अब मैंने ये स्किल सीख लिया है और मुझे इसके लिए बहुत गर्व है। मेरे पास ये आर्ट सीखने की बहादुरी नहीं थी लेकिन मुझे सिखाने वाले आर्टिस्ट की वजह से ये संभव हो सका। मैं कभी नहीं कहती हूं कि नहीं हो सकता है। हमेशा कहती हूं मैं करूंगी। शुक्रिया टीम मौका देने के लिए।
बता दें नोरा फतेही (Nora Fatehi) बिग बॉस के सीजन 9 से काफी फेमस हुई थीं। शो में उनके डांस की खूब तारीफ हुई थी, जिसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नोरा फतेही ने स्पेशल सॉन्ग किए। नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं सिर्फ एक डांसर हूं। मुझसे जो भी उम्मीद की जाती है मैं उसे पूरा कर देती हूं। मुझे बताया गया कि दिलबर गाने के लिए यह थीम है और यह हमें चाहिए। मैं एक परफेक्शनिस्ट हूं और मुझे अपना 100 फीसदी देना है। उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के सामने डांस करने से घबराती थी लेकिन अब मेरे साथ पूरा देश है जो मेरे डांस को खूब पसंद करता है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मुझे एक एक्टर के तौर पर भी सराहा जाएगा।'' बता दे, इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' (Street Dancer) की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।