थ्रोबैक फोटो : ऋषि कपूर के बचपन की तस्वीर शेयर कर नीतू ने लिखी ये बात...

By: Pinki Thu, 25 July 2019 1:25:52

थ्रोबैक फोटो : ऋषि कपूर के बचपन की तस्वीर शेयर कर नीतू ने लिखी ये बात...

पिछले 9 महीनों से ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) न्यूयॉर्क में रहकर अपना कैंसर का इलाज करवा रहे थे। ऋषि कपूर का कैंसर अब ठीक हो गया है। खुद ऋषि कपूर ने बताया कि वैसे तो उनका कैंसर ठीक हो गया है लेकिन अब भी उनका इलाज चल रहा है। मैं अब ये गारंटी दे सकता हूं कि मेरा कैंसर ठीक हो चुका है। मुझे घर वापस लौटने के लिए कुछ हफ्ते और चाहिए। भारत आने से पहले नीतू कपूर ने ऋषि की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। नीतू कपूर ने ये फोटो फेसऐप चैलेंज के तहर शेयर की है। इसमें एक ऋषि के बचपन की तस्वीर है। वहीं दूसरी अभी की फोटो है। फोटो के साथ नीतू ने लिखा, 'इससे साबित होता है कि फेसऐप ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाता है।' अभी तक इस फोटो को 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

हाल ही में ऋषि कपूर ने बताया था कि कैंसर के दौरान उनकी क्या हालत हो गई थी। मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में ऋषि ने कहा था, 'मैं अब ये गारंटी दे सकता हूं कि मेरा कैंसर ठीक हो चुका है। मुझे घर वापस लौटने के लिए कुछ हफ्ते और चाहिए। साल में एक बार या आधे साल में एक बार मुझे यहां चेकअप के लिए आना पड़ेगा। जब मैं यहां पहली बार आया था तो मेरे लिए सब बहुत परेशान थे। मेरी इस परेशानी का तब पता चला जब मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और मुझे अपने सफेद बालों पर डाई करनी थी। मुझे जल्द से जल्द सलोअन कैटरिंग हॉस्पिटल जाने के लिए कहा गया। उस समय हर जगह ये रयूमर उड़ने लगे थे कि मेरी तबियत इतनी खराब है कि रातों रात मेरे बाल सफेद हो गए।'

'मेरे दोस्त जो मुझसे मिलने आते थे वो फोटो शेयर करते थे। तस्वीरें देख लोग कहते थे कि ऋषि कपूर का क्या हाल हो गया है। वो कैसे दिखने लगे हैं। हफ्ते दर हफ्ते मेरी तबियत सुधरने लगी। चार महीने में मेरा वजन 26 किलो घट गया था। मुझे भूख नहीं लगती थी। अब मेरा वजन 7-8 किलो बढ़ गया है।'

ऋषि कपूर ने कहा 'मैं नहीं चाहता कि मैं बहुत पतला दिखूं। लेकिन मैं पहले जैसा भी नहीं होना चाहता। सब कुछ ठीक करने के लिए भगवान का शुक्रिया। अभी मेरा इलाज चल रहा है। इलाज होने के 6 हफ्ते बाद मैं कहीं घूम सकता हूं, खा सकता हूं, मूवी देख सकता हूं। इसके बाद मेरी जिंदगी नॉर्मल हो जाएगी। मैं अभी भी दिन गिन रहा हूं। मुझे अपने घर की बहुत याद आती है। मैंने अपने पहले पांच हफ्ते भी तय कर लिए हैं कि मुझे घर वापस जाकर क्या करना है। मुझे घर जाने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। मुझे वापस घर लौटकर अपनी फिल्में पूरी करनी हैं।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com