‘बोले चूडिय़ाँ’ का पोस्टर हुआ जारी, हाथ बांधे नजर आए नवाजउद्दीन, दरवाजे से झाँकती नजर आई मौनी रॉय
By: Geeta Fri, 24 May 2019 7:26:56
फिल्म अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दीकी अपने भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की फिल्म ‘बोले चूडिय़ाँ’ में एक जुनूनी लवर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा मौनी रॉय की अहम भूमिका होगी। फिल्म के निर्देशक शम्स नवाब सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में नवाजउद्दीन सिद्दीकी को हाथ बांधे दिखाया गया है। इस फिल्म में उनके साथ ‘नागिन’ से लोकप्रिय हुए अभिनेत्री मौनी रॉय नजर आएंगी। मौनी इससे पहले अक्षय कुमार की गोल्ड में नजर आ चुकी हैं। जारी किए गए पोस्टर में मौनी रॉय भी नजर आ रही है। ‘बोले चूडिय़ां’ के लिए नवाजउद्दीन उनकी दमदार अभिनय के लिए तैयार हो रहे हैं। नवाज जिन फिल्मों में काम कर रहे हैं हर किसी फिल्म में वे अलग नजर आ रहे हैं। किसी में वे नायक के रूप में हैं तो किसी भी खलनायक। अब इस फिल्म के माध्यम से उन्हें एक नए अंदाज में देखना वाकई लाजवाब होगा। इस फिल्म का निर्माण राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने किया है। फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी।
Nawazuddin Siddiqui and Mouni Roy in #BoleChudiyan... Marks the directorial debut of Shamas Nawab Siddiqui, brother of Nawazuddin Siddiqui... Produced by Rajesh Bhatia and Kiran Bhatia... Starts June 2019. pic.twitter.com/Q4W04QnKEC
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2019
इस फिल्म के बारे में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर लिखा है,‘ नवाज़ुद्दीन सिद्धीकी और मौनी रॉय की फिल्म ‘बोले चूडिय़ां’ का पोस्टर आ गया है। यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की निर्देशकीय डेब्यू होगी। इस फिल्म का निर्माण राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने कर रहे है इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।’