‘बैड बॉय’ से डेब्यू कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती

By: Geeta Sat, 25 May 2019 3:15:47

‘बैड बॉय’ से डेब्यू कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती

लम्बे समय से चर्चा थी कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब सुनने में आया है कि वह फिल्म ‘बैड बॉय’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैंं। ‘बैड बॉय’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें उनके अपोजिट निर्माता निर्देशक साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी होंगी। इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग बेंगलुरू में शुरू हो चुकी है। इसके अलावा इसे मुम्बई में भी शूट किया जाएगा। फिल्म के कुछ गानों को विदेश में भी फिल्माया जाएगा। इन दोनों न्यूकमर को कई ऑडिशन के बाद सेलेक्ट किया गया। लगभग तीन साल पहले बॉक्स ऑफिस शाहिद कपूर के साथ ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ देने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी एक बार फिर से बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 18 मई को मुम्बई में शुरू हुई है। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए संतोषी ने एक बयान में कहा, ‘मैंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कई शैलियों में काम किया है। इनमें से रोमांटिक कॉमेडी मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है। मैं और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी ‘बैडबॉय’ में एक मजेदार और चटपटी कहानी लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है कि हम दर्शकों को एक रोमांचक और मनोरंजक फिल्म देने में सफल रहेंगे।’

mithun chakraborty,namashi,bollywood debut,bad boy,rajkumar santoshi,namashi debut movie,entertainment,bollywood , मिथुन चक्रवर्ती,नमाशी चक्रवर्ती ,नमाशी चक्रवर्ती  बॉलीवुड डेब्यू,बैड बॉय,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

राजकुमार संतोषी इससे पहले बॉलीवुड को घायल, घातक, दामिनी, फटा पोस्टर निकला हीरो, घायल, अंदाज अपना अपना, फैमिली, खाकी, लज्जा, पुकार और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्में दे चुके हैं। फिल्म की शूटिंग शनिवार से शुरू हो गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, ‘पिछले शनिवार से शुरू हो चुकी फिल्म की शूटिंग को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और नए कलाकारों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है।’ मुम्बई के बाद इस फिल्म को 65 दिन के लम्बे शूटिंग शेड्यूल में बेंगलुरू में फिल्माया जाएगा।

साजिद कुरैशी ने कहा कि जब मिथुन चक्रवर्ती विदेश में थे, तभी उनके बेटे को फिल्म के लिए साइन किया। जब वह वापस आए तो फिल्म के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही कहा कि कोई भी पिता इस बात से खुश होगा कि उसके बेटे को राजकुमार संतोषी लॉन्च कर रहे हैं। गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि वह फिल्मों कोई कमाल नहीं दिखा सके।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com