‘विक्की डोनर’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ की तर्ज पर बनेगी ‘मैन टू मैन’

By: Geeta Mon, 22 Apr 2019 5:01:49

‘विक्की डोनर’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ की तर्ज पर बनेगी ‘मैन टू मैन’

सात साल पहले निर्माता जॉन अब्राहम ने आयुष्मान खुराना को लेकर शूजीत सरकार के निर्देशन में फिल्म ‘विक्की डोनर’ का निर्माण किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की थी। बॉलीवुड में ‘विक्की डोनर’ को टैबू टॉपिक वाली फिल्मों की शुरूआत करने वाली माना जाता है। रविवार को तकरीबन इसी लीक की फिल्म ‘मैन टू मैन’ की घोषणा की गई है। ‘मैन टू मैन’ एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसकी शादी ऐसी लडक़ी से होती है जो असल में पहले मर्द था पर वह जेंडर चेंज कर लडक़ी बना हुआ है। इस फिल्म में कमांडो फेम अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। नायक के किरदार में नवीन कस्तूरिया हैं।

man to man,vicky donar,subh mangal savdhan,adah sharma,entertainment,bollywood ,मैन टू मैन

अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए अदा शर्मा कहती हैं, ‘यह एक कमाल का रोल है। इससे पहले किसी ने इस तरह का रोल अटेम्प्ट नहीं किया है। यह फिल्म सभी जेंडर और ऐज के लोगों को अपील करेगी।’ इस फिल्म के निर्माता निर्देशक अबीर सेनगुप्ता कहते हैं कि इसके जरिये वे एलजीबीटी कम्युनिटी को ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com