‘मलाल’ सेंसेशनल प्रेम कहानी की झलक, नजर आया भंसाली का टच
By: Geeta Sat, 18 May 2019 7:00:12
कुछ माह पूर्व बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि संजय लीला भंसाली अपने बैनर तले नए सितारों को पेश करने जा रहे हैं। लेकिन वे किन नए सितारों को पेश करेंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आ पा रही थी। दो दिन पूर्व मीडिया में समाचार आए थे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म से जावेद जाफरी के बेटे मीजान और उनकी भांजी शर्लिन सहगल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘मलाल’ है और इसका ट्रेलर आज जारी हो गया है।
इस सेंसेशनल लव स्टोरी के ट्रेलर ने दर्शकों का एक बार में ही दिल जीत लिया है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। ट्रेलर से साफ है कि ‘मलाल’ में दर्शकों को मस्ती भी देखने को मिलेगी, रोमांस भी और ट्रैजडी भी। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री के अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है। फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है।
Trailer out today... Meet Sanjay Leela Bhansali's new discoveries: Sharmin Segal and Meezaan... First look poster of #Malaal... Directed by Mangesh Hadawale... Produced by Sanjay Leela Bhansali, Bhushan Kumar, Mahaveer Jain and Krishan Kumar... 28 June 2019 release. pic.twitter.com/fm1P2cRCN6
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2019
वहीं बात करें संजय लीला भंसाली की तो वे स्वयं सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह आगामी वर्ष ईद पर प्रदर्शित होगी।