जुलाई 12 या 5 सितम्बर, ‘सुपर 30’ के निर्माता प्रदर्शन को लेकर पशोपेश में

By: Geeta Sat, 18 May 2019 7:26:21

जुलाई 12 या 5 सितम्बर, ‘सुपर 30’ के निर्माता प्रदर्शन को लेकर पशोपेश में

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ लम्बे समय से अटकी हुई है। अब सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म 5 सितम्बर को प्रदर्शित हो सकती है। हाल ही में यह फिल्म कंगना रनौत की फिल्म के साथ टकराव को लेकर विवादों में आ चुकी है। पहले यह फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी तब भी कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका झांसी की रानी से इसका मुकाबला हो रहा था। अब इसका कंगना रनौत की मेंटल है क्या से मुकाबला हो रहा था, इसी के चलते अब इसे 26 जुलाई के स्थान पर 5 सितम्बर को प्रदर्शित करने की योजना बनाई जा रही थी।

लेकिन अब सुपर 30 को लेकर नया अपडेट आया है जिसमें कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन की इस फिल्म को निर्माता अब 12 जुलाई को प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन चाहते हैं कि फिल्म 5 सितम्बर को टीचर्स डे पर प्रदर्शित हो। लेकिन फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि फिल्म सितम्बर से पहले ही रिलीज की जाए। वे नहीं चाहते कि इसे सितम्बर तक खींचा जाए इसीलिए नई रिलीज डेट की तलाश की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com