‘सडक़-2’ में इस दमदार अभिनेता की एंट्री, ‘महारानी’ को भूलेंगे दर्शक

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 May 2019 1:03:44

‘सडक़-2’ में इस दमदार अभिनेता की एंट्री, ‘महारानी’ को भूलेंगे दर्शक

हिन्दी सिनेमा दर्शकों को नाम, लहू के दो रंग, अर्थ, सारांश, दिल है कि मानता नहीं, हम हैं राही प्यार के और सडक़ सरीखी फिल्में देने वाले निर्देशक महेश भट्ट दो दशक के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर से निर्देशन की बागडोर संभालने जा रहे हैं। वे अपनी सुपरहिट फिल्म ‘सडक़’ का सीक्वल सडक़-2 बनाने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग आगामी 18 मई से मुम्बई में शुरू होगी। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे।

sadak sequal,sadak 2,makarand deshpande,mahesh bhatt,alia bhatt,alia bhatt,sanjay dutt,bollywood,entertaiment ,सड़क 2, मदेश भट्ट, मकरंद देशपांडे, आलिया भट्ट,आलिया भट्ट,संजय दत्त,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

मुंबई मिरर की ताजा रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट और संजय दत्त स्टारर ‘सडक़ 2’ में महेश भट्ट ने मराठी सिनेमा के दमदार एक्टर को खलनायक के रूप में साइन किया है, जिससे फिल्म का स्तर और भी बढ़ गया है। सूत्र ने लीडिंग डेली को जानकारी दी है कि, ‘महेश भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए मकरंद देशपांडे को साइन किया है क्योंकि यह बहुत ही गंभीर और चैलेंजिंग किरदार है। मकरंद ने अभी से ही महेश भट्ट के साथ किरदार की तैयारी शुरू कर दी है। जैसा सडक़ में सदाशिवराव अमरापुरकर ने महारानी का किरदार निभाया था, वैसे ही सडक़ 2 में मकरंद देशपांडे का जबरदस्त रोल होगा। महेश भट्ट जिस तरह से खलनायक का किरदार तैयार कराने में लगे हुए हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि महारानी की तरह वो एक और खूंखार खलनायक हिन्दी इंडस्ट्री को देने वाले हैं।’

फिल्म ‘सडक़ 2’ का शूट 18 मई से मुंबई में शुरू होगा। अखबार के अनुसार, ‘सडक़ 2’ की शूटिंग भट्ट साहब संजय दत्त और आलिया भट्ट के साथ शुरू करेंगे, इसके बाद बाकी कलाकार फिल्म के साथ जुड़ते जाएंगे। मुंबई के अलावा फिल्म कई सारी जगह शूट होगी।’ फिल्म ‘सडक़ 2’ को मुकेश भटट्, महेश भट्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियो मिलकर निर्मित कर रहे हैं। यह आलिया भट्ट के करियर की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, साथ ही अपने पिता के निर्देशन में वे पहली बार काम कर रही हैं इससे पहले उन्होंने कभी भी अपने होम बैनर की फिल्म नहीं की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com