सीरियस रिलेशनशिप में हूँ, 3 साल की बेटी है मेरी: माही गिल
By: Geeta Tue, 02 July 2019 11:45:58
अपनी आने वाली फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज (Family Of Thakurganj)’ के प्रमोशन में जुटी माही गिल (Mahie Gill) ने मीडिया के सामने आज उस बात को उजागर किया, जिसके बारे में कभी मीडिया ने उससे नहीं पूछा था। लेकिन आज जैसे ही उनसे यह पूछा गया उन्होंने तपाक से इस बात का न सिर्फ जवाब दिया बल्कि यह कहा कि मुझे अपने ऊपर गर्व है कि मैं 3 साल की बेटी की माँ हूँ। हाँ मैंने अभी शादी नहीं की है, जब लगेगा कि मुझे शादी करनी चाहिए मैं कर लूंगी। मैं अभी सीरियस रिलेशनशिप में हूँ जिस पर मुझे गर्व है। माही ने इस इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। माही ने बताया कि वह शादीशुदा नहीं हैं। पर उनका ब्वॉयफ्रेंड है और वह जल्द शादी करेंगी।
माही (Mahi Gill) ने अपनी जिंदगी का एक और राज खोलते हुए बताया कि उनकी करीब 3 साल की एक बेटी भी है, जिसका नाम वेरोनिका है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बेटी गोद ली हुई है या उन्होंने उसे जन्म दिया है। माही (Mahi Gill) ने यह जरूर कहा कि बेटी उनके साथ मुंबई में रहती हैं। उनकी आंटी बेटी की देखभाल करती हैं। वह पूरी कोशिश करती हैं कि मुंबई में रहें ताकि बेटी के साथ वक्त बिता सकें।
क्या फर्क पडऩा है शादी करने या नहीं करने से
माही (Mahi Gill) ने कहा कि उन्हें अपने रिश्ते में आजादी और स्पेस दोनों चाहिए। वह शादी करें या न करें। इससे क्या फर्क पड़ता है। हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं। हालांकि माही ने यह भी कहा कि वह और उनके ब्वॉयफ्रेंड शादी करेंगे। माही गिल फिल्मों में अपने बिंदास रोल को लेकर चर्चा में रहती हैं। देव डी में उनका पारो का किरदार और साहेब, बीवी और गैंगेस्टर में पत्नी का किरदार सबसे यादगार है। इसके अलावा उन्होंने नॉट ए लव स्टोरी और जंजीर जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हाल में वह वेब सीरीज अपहरण में नजर आई थीं। दबंग-3 में भी माही का रोल है। वे इस फिल्म में अरबाज खान की पत्नी के रूप में नजर आएंगी। दबंग की पिछली दोनों कडिय़ों में उन्होंने अरबाज खान की प्रेमिका की भूमिका निभाई है।